BTech in Hindi Language: आसान हुई इंजीनियरिंग की पढ़ाई, इस IIT में हिंदी में कर सकेंगे बीटेक कोर्स

IIT Jodhpur Launched BTech in Hindi Language: आईआईटी जोधपुर ने बीटेक कोर्स हिंदी में कराने का फैसला लिया है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हिंदी भाषा में इंजीनियरिंग कोर्स को इसी साल से लॉन्च किया जा सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी बहुभाषी व भविष्य से जुड़ी शिक्षा पर जोर दिया।

IIT जोधपुर में हिंदी में बीटेक

BTech Engineering Course in Hindi Language: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए छात्रों की पहली पसंद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT ही होती है। देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी एक ओर जहां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के टॉप इंस्टीट्यूट के साथ रिसर्च और कोर्स डिजाइन कर रहे हैं। वहीं, अब आईआईटी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को आसान करने वाला फैसला लिया है। दरअसल, IIT Jodhpur में इंजीनियरिंग कोर्स हिंदी भाषा में भी अपने पाठ्यक्रम पेश किए हैं।

आईआईटी जोधपुर ने बीटेक फर्स्ट ईयर के लिए हिंदी भाषा में कोर्स लाने का फैसला किया है। यह कोर्स अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध होगा। हिंदी भाषा में इंजीनियरिंग कोर्स को इसी साल से लॉन्च किया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस कोर्स में क्या-क्या होगा।

BTech in Hindi: एक बड़ी पहल

शिक्षाविदों के मुताबिक भाषाई तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बड़ी पहल है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मीडिया को इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी जोधपुर इस शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बीटेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम पेश करेगा। यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है कि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें, जिसमें वे सबसे अधिक सहज हों।

End Of Feed