आईआईटी कानपुर का 57वां दीक्षांत समारोह, 2,332 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) ने आज अपना 57वां दीक्षांत समारोह मनाया। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्घाटन समारोह आई टी कानपुर (IITK) के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया था।
IIT Kanpur Convocation 2024
IIT Kanpur Convocation 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) ने आज अपना 57वां दीक्षांत समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें विभिन्न विषयों में 2,332 स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। संस्थान ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने छात्रों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों को गर्व से स्वीकार किया। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्घाटन समारोह आई टी कानपुर (IITK) के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया था। अमेरिका के ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष और आई आई टी (IITK) की पूर्व छात्रा प्रो. जयति वाई. मूर्ति कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थीं, जबकि डॉ. महेश गुप्ता, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BoG), आई आई टी (IIT) कानपुर; और प्रो. मनिंद्र अग्रवाल, निदेशक, आई आई टी (IIT) कानपुर ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की।
ये भी पढ़ें: इस तारीख को होगी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक जुलूस से हुई, जिसमें ज्ञान और परंपरा का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग सभागार में पहुंचे। दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों के 2,332 स्नातक शामिल हुए, जिनमें 226 PhD प्राप्तकर्ता, 457 MTech प्राप्तकर्ता, 842 BTech प्राप्तकर्ता, 165 MSc (2-year) प्राप्तकर्ता, 36 MBA प्राप्तकर्ता, 12 MTech-PhD (Joint Degree) प्राप्तकर्ता, 1 MDes (Joint Degree) प्राप्तकर्ता, 17 MDes प्राप्तकर्ता, 77 MS (by Research) प्राप्तकर्ता, 40 PGPEX-VLFM प्राप्तकर्ता, 26 Double Major प्राप्तकर्ता, 89 Dual Degree प्राप्तकर्ता, 14 MS-PD (MS part of the Dual Degree) प्राप्तकर्ता, 125 125 BS प्राप्तकर्ता और 205 eMasters प्रोग्राम प्राप्तकर्ता शामिल थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, प्रो. जयति वाई. मूर्ति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार और पदक प्रदान किए। उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था, उन्हें 2012 में संस्थान द्वारा प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा के रूप में उपाधि दी गई थी। ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला, वह इंजीनियरिंग शिक्षा में एक प्रसिद्ध नेता हैं और विविधता, समानता और समावेश पर अपने ध्यान के लिए जानी जाती हैं।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में असाधारण छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार मिले। कुंवर प्रीत सिंह (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जबकि विप्लव पटेल (केमिकल इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) और सार्थक कोहली (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) को क्रमशः 5 वर्षीय और 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सर्वांगीण उपलब्धि और नेतृत्व के लिए निदेशक स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित डॉ. शंकर दयाल शर्मा पदक गरिमा बावा (भौतिकी) को प्रदान किया गया, और श्री तेजस रामकृष्णन (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) को प्रतिष्ठित रतन स्वरूप मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited