IIT Kanpur Placements: आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट के पहले दिन 485 नौकरियां, डायरेक्टर ने दी बधाई

IIT Kanpur Placements 2023, IIT Kanpur Placements Branch Wise 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर प्लेसमेंट के पहले दिन कुल 485 छात्रों ने प्लेसमेंट और प्री प्लेसमेंट हासिल किया है। जिसमें 216 छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों कंपनियों से पीपीओ हासिल कर नौकरी प्राप्त किया है।

IIT Kanpur Placements 2023: आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट के पहले दिन इतनी नौकरियां

IIT Kanpur Placements 2023, IIT Kanpur Placements Branch Wise 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संस्थानों में प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है। हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन कुल 485 छात्रों ने प्लेसमेंट और प्री प्लेसमेंट हासिल किया है। जिसमें 216 छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों कंपनियों से पीपीओ हासिल कर नौकरी प्राप्त किया है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट, नवी, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स और क्वालकॉम कंपनी कंपनी शामिल हैं।

IIT Kanpur Placements 2023: संस्थान के निदेशक ने दी बधाईइस उपलब्धि के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर एस गणेश ने बताया कि संस्थान अपने छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करने और करियर को सफल बनाने के लिए मार्ग तैयार करने पर गर्व करता है। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से मैं उन सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने प्लेसमेंट प्राप्त कर लिया है और जो छात्र प्लेसमेंट के लिए उपस्थित होने वाले हैं।

IIT Kanpur Placements: प्लेसमेंट कार्यालय अध्य ने भी दी बधाईवहीं प्लेसमेंट कार्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सभी उन छात्रं को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने प्लेसमेंट के जरिए नौकरी प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने प्लेमेंट के लिए आई सभी कंपनियों का आभार भी व्यक्त किया।

End Of Feed