IIT Kanpur Scholarship Scheme: आईआईटी कानपुर दे रहा ये खास स्कॉलरशिप, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

IIT Kanpur Scholarship Scheme: देशभर के लाखों स्टूडेंट्स आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना देखते हैं। ऐसे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत की है।

IIT Kanpur Scholarship

IIT Kanpur Scholarship Scheme: देशभर के लाखों स्टूडेंट्स आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। हालांकि, आईआईटी में एडमिशन (IIT Admission) लेना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको जेईई और गेट जैसे मुश्किल एग्जाम को क्रैक करना होगा। वहीं, एडमिशन मिल भी जाए तो कई स्टूडेंट्स के लिए महंगी फीस (IIT Fees) भी एक समस्या बन जाती है। ऐसे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) ने हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के स्कॉलरशिप स्कीम (IIT Kanpur Scholarship Scheme) की शुरुआत की है।

स्कॉलरशिप के लिए भेजें मेल

आईआईटी कानपुर यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य स्टूडेंट्स को तरह तरह की स्कॉलरशिप (Scholarship for IIT Students) प्रदान करता है। स्कॉलरशिप देने की पूरी जिम्मेदारी आईआईटी की सीनेट स्कॉलरशिप्स एंड प्राइजेस कमेटी (SSPC) को सौंपी जाती है। अगर आप भी किसी स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्कॉलरशिप फॉर्म भरकर एसएसपीसी की ई-मेल आईडी sspc@iitk.ac.in पर भेजना होगा। हालांकि, इससे पहले आईआईटी कानपुर की 6 खास स्कॉलरशिप के बारे में जरूर जान लें।

मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (Merit Cum Means Scholarship)

इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलती है। साथ ही प्रतिमाह 1 हजार रुपये भी मिलता है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को केवल अपने माता-पिता का आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसका लाभ ऐसे स्टूडेंट्स उठा सकते हैं, जिनके पेरेंट्स की सालाना आय 4.5 लाख से कम है।
End Of Feed