IIT Madras Sports Quota: स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन देने वाला पहला आईआईटी संस्थान बना मद्रास, निदेशक ने की पुष्टि
IIT Madras Sports Quota, IIT Madras Sports Quota Admission: आईआईटी मद्रास स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन देने वाला पहला संस्थान बन गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास यूजी प्रोग्राम के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत भी एडमिशन के लिए सीट अलॉट करेगा।
IIT Madras Sports Quota: आईआईटी मद्रास में स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन
IIT Madras Sports Quota, IIT Madras Sports Quota Admission: स्पोर्ट्स कोटा के तहत आईआईटी मद्रास में एडमिशन को लेकर बड़ी (IIT Madras Quota) खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) यूजी प्रोग्राम के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत भी एडमिशन के लिए सीट (IIT Madras Quota Admission) अलॉट करेगा। संस्थान साल 2024-2025 यानी इसी सत्र से स्पोर्ट्स कोटे के जरिए एडमिशन शुरू करेगा। इसके लिए संस्थान यूजी कार्यक्रम के लिए दो अतिरिक्त सीट अलॉट करेगा, जिसमें से एक सीट कॉमन होगी, जबकि दूसरी सीट महिला खिलाड़ियों के लिए आरक्षित होगी।संबंधित खबरें
बता दें आईआईटी मद्रास स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन करने वाला देश का पहला आईआईटी विश्वविद्यालय होगा। वर्तमान में किसी भी आईआईटी संस्थान में स्पोर्ट्स कोटा के तहत दाखिला नहीं होता है। हालांकि दिल्ली युनिवर्सिटी व तमाम विश्वविद्यालयों में स्पोर्ट्स कोटा मौजूद है। संबंधित खबरें
IIT Madras Sports Quota: स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशनआईआईटी मद्रास के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर और खेल में प्राप्त मेडल व सर्टिफिकेट के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। साथ ही संस्थान एसआरएल यानी स्पोर्ट्स रैंक लिस्ट तैयार करेगा। इसी के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
IIT Madras Admission: उच्च कोटि के खिलाड़ी होंगे तैयारआईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन की घोषणा करते हुए कहा कि, इसका उद्देश्य आईआईटी मद्रास में पढ़ाई के साथ छात्रों को उच्च कोटि के खिलाड़ियों को तैयार करना है। उन्हें इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी के साथ खेल में भी बेहतर बनाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited