IIT Madras Free Training: आईआईटी मद्रास में फ्री ट्रेंनिंग प्रोग्राम लॉन्च, BCA, BSc छात्रों को मिलेगा मौका

IIT Madras Launched Free Training Program: बीएससी कंप्यूटर साइंस और BCA कोर्स वाले छात्रों के लिए फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च हुआ है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT मद्रास में फ्री ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस कोर्स की कक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होंगी और सितंबर 2024 में समाप्त होंगी।

IIT Madras

IIT Madras

IIT Madras Launched Free Training Program: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT मद्रास में फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च हुआ है। आईआईटी मद्रास की तरफ से छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने के लिए टेक्निकल स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत हुई है। यह पहल प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही है। इसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस और BCA कोर्स वाले हिस्सा ले सकते हैं।

विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को उद्योग-तैयार तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए, आईआईटी मद्रास के प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन ने तीन महीने का फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इस कोर्स की कक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होंगी और सितंबर 2024 में समाप्त होंगी। आइए जानते हैं इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में क्या-क्या होगा

IIT Madras Free Training में क्या-क्या होगा?

IIT Madras के फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में नेटवर्किंग प्रोग्राम में क्लाउड फंडामेंटल, टिकटिंग टूल, लिनक्स और विंडोज मूल बातें, स्टोरेज और बैकअप फंडामेंटल और सॉफ्ट स्किल शामिल होंगे। इनके माध्यम से छात्रों को नई स्किल सिखने में मदद मिलेगी। एक बयान में कहा गया है कि आईटी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बहुत काम आने वाले हैं।

आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन एक सेक्शन 8 कंपनी है जो सेंसर, नेटवर्किंग, एक्चुएटर्स और कंट्रोल सिस्टम पर टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब का निर्माण करती है। इसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अंतःविषय साइबर-भौतिक प्रणालियों पर राष्ट्रीय मिशन के तहत वित्त पोषित किया जाता है और इसकी मेजबानी आईआईटी मद्रास द्वारा की जाती है।

कब तक करें रजिस्ट्रेशन?

IIT Madras ने कहा है कि छात्रों को कोई वजीफा नहीं दिया जाएगा और प्रशिक्षण कक्षा-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। जिन छात्रों ने 2023 और 2024 में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम (कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, रसायन विज्ञान, गणित, जैव प्रौद्योगिकी) या बीसीए में बीएससी पूरा कर लिया है, वे इस पाठ्यक्रम के लिए 12 जून या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited