IIT Mandi Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

IIT Mandi Assistant Professor Recruitment 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मंडी में नौकरी पाने का मौका है। इस वैकेंसी के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आईआईटी मंडी की ऑफिशियल वेबसाइट iitmandi.ac.in पर जाना होगा।

IIT Mandi Job

IIT Mandi में नौकरी पाने का मौका

IIT Mandi Assistant Professor Recruitment 2024: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मंडी (IIT Mandi) की तरफ से वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आईआईटी मंडी की ऑफिशियल वेबसाइट iitmandi.ac.in पर जाना होगा।

आईआईटी मंडी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 21 मार्च 2024 तक का समय दिया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

IIT Mandi Recruitment में करें अप्लाई

स्टेप 1: इस वैकेंसी में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iitmandi.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Current Openings पर जाना होगा।

स्टेप 3: अगले पेज पर Assistant Professor Recruitment 2024 Application के लिंक पर जाएं।

स्टेप 4: अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन नंबर से आवेदन फॉर्म भर लें।

स्टेप 6: आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

IIT Mandi Assistant Professor Recruitment 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

कितनी होगी सैलरी?

आईआईटी मंडी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 12 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 1,01,500 रुपये होगी। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 पद पर सैलरी पे लेवल 10 से मिलेगी। इसमें हर महीने बेसिक सैलरी 84,700 रुपये होगी।

इस वैकेंसी के माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और Quantum Science and Technologies जैसे सब्जेक्ट में भर्तियां होंगी। इसके अलावा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में भर्तियां होंगी। इस संबंध में नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited