IIT Placement Record: सभी को नहीं मिली नौकरी, कई छात्र अब भी खोज रहे जॉब, जानें IIT बॉम्बे ने क्या कहा
IIT Bombay Campus Placement 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से कैंपस प्लेसमेंट को लेकर जानकारी दी गई है। IIT Bombay ने बताया कि अभी भी कॉलेज के 6 फीसदी से ज्यादा छात्र नौकरी की तलाश कर रहे हैं। NIRF Ranking 2023 में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में IIT Bombay को तीसरा स्थान प्राप्त है।
IIT प्लेसमेंट को लेकर डिटेल्स जारी
IIT Bombay Campus Placement 2024: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र JEE Main परीक्षा में शामिल होते हैं। इनमें से कुछ को ही अपने पसंद के IIT में दाखिला मिलता है। IITs छात्रों की पहली पसंद इसलिए होती है क्योंकि इन कॉलेजों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार होता है।
हाल ही में देश के टॉप आईआईटी के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर चर्चाएं शुरू हुई हैं। इस बीच आईआईटी बॉम्बे की तरफ से प्लेसमेंट को लेकर जानकारी दी गई है। IIT Bombay ने बताया कि अभी भी कॉलेज के 6 फीसदी से ज्यादा छात्र नौकरी की तलाश कर रहे हैं।
IIT Bombay ने शेयर की डिटेल्स
आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी डिटेल्स के अनुसार, कॉलेज के 57.1 फीसदी छात्रों का सेलेक्शन ही कैंपस प्लेसमेंट सेशन में हुआ था। हालांकि, कॉलेज ने बताया कि कुल छात्रों में से 12.2 फीसदी छात्रों ने हायर एजुकेशन में जाने का फैसला लिया था। वहीं, 10.3 फीसदी छात्रों ने प्लेसमेंट के बाहर नौकरी करने का विकल्प चुना था।
IIT Bombay ने बताया कि पिछले सेशन में 1.6 फीसदी छात्रों ने स्टार्ट-अप का विकल्प चुना था। वहीं, 4.3% स्टूडेंट्स ने कोई फैसला नहीं लिया था। कॉलेज के 8.3 फीसदी छात्रों ने पब्लिक सर्विस में जाने का मन बनाया। जबकि, 6.1 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं जो अब भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। दरअसल, आईआईटी बॉम्बे की तरफ से प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए यह पोस्ट शेयर की गई है।
IIT Bombay में करोड़ों का प्लेसमेंट
आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट दर सबसे बेहतरीन होता है। NIRF Ranking 2023 में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में IIT Bombay को पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त है। पिछले साल यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.6 करोड़ रुपये का देखा गया था। कॉलेज के 22 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट मिला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited