IIT Placement Record: आईआईटी पास करने वाले भी रह गए बेरोजगार, RTI में खुलासा, 38% छात्रों को नहीं मिली जॉब
RTI Report on IITs Placement Record: अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड और बेस्ट फैकल्टी के लिए मशहूर इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IITs के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर सवाल उठने लगे हैं। टॉप इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों की चिंता बढ़ गई है। एक RTI रिपोर्ट में बताया गया कि 23 IITs में पढ़ने वाले करीब 38 फीसदी IITian को अभी जॉब नहीं मिली है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
IIT Bombay Placement पर आरटीआई रिपोर्ट
IITs Campus Placement Record Fact: कैंपस प्लेसमेंट और बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IITs का आता है। NIRF Ranking 2023 के अनुसार, IIT Madras को रैंक 1, IIT दिल्ली सेकेंड और IIT Bombay को पूरे देश में रैंक 3 प्राप्त है। हालांकि, एक आरटीआई रिपोर्ट के सामने आते ही IITs के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, IIT Kanpur से पढ़ाई करने वाले धीरज सिंह ने एक RTI फाइल किया था। इसके बाद यह रिपोर्ट सामने आई है कि करीब 38 फीसदी IITian को अभी जॉब नहीं मिली है।
आईआईटी में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र JEE Main और JEE Advance जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इसके पीथे की सबसे बड़ी वजह है यहां मिलेने वाला कैंपस प्लेसमेंट। ऐसे में अगल कैंपस प्लेसमेंट को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आती है तो छात्रों की चिंताएं बढ़ जाती है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
IIT Bombay Placement पर आरटीआई रिपोर्ट
आरटीआई रिपोर्ट से पता चला है कि देश के टॉप आईआईटी संस्थानों में साल 2023-24 बैच में 38 फीसदी छात्रों को नौकरी नहीं मिल पाई है। IIT Kanpur के पूर्व छात्र धीरज सिंह द्वारा आरटीआई के जरिए रिपोर्ट मांगा गया था। इस रिपोर्ट में पता चला कि IIT में पढ़ने वाले एक तिहाई से ज्यादा छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट में नहीं हुआ है। बता दें कि करीब 400 छात्रों को नौकरी नहीं मिल पाई है।
IIT Bombay और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी BITS Pilani में बहुत से छात्रों को नौकरी नहीं मिल पाई है। RTI रिपोर्ट् के मुताबिक, 2024 के साथ-साथ साल 2022 और 2023 के प्लेसमेंट को लेकर भी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि, 23 IIT संस्थानों में 2022 में कैंपस प्लेसमेंट में 17,900 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे लेकिन सिर्फ 14,490 छात्रों को ही प्लेसमेंट मिला है। ऐसे में 19% अनप्लेस्ड रह गए।
ये भी पढ़ें: बिना BTech कैसे बनें इंजीनियर? ये हैं बेस्ट कोर्स, लाखों में होगी कमाई
इसी तरह साल 2023 में 20,000 के करीब स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुए, लेकिन 15,830 स्टूडेंट्स ही नौकरी हासिल कर पाए। वहीं इस साल 2024 में कैंपस प्लेसमेंट में 21500 स्टूडेंट्स शामिल हुए लेकिन 13410 ही प्लेस्ड हुए। ऐसे में 38% छात्र अनप्लेस्ड रह गए।
IITian के प्लेसमेंट पर RTI रिपोर्ट
साल | कुल प्लेसमेंट के रजिस्टर्ड छात्र | प्लेसमेंट में नौकरी पाने वाले छात्र | नौकरी नहीं पाने वाले छात्रों का प्रतिशत |
2022 | 17,900 स्टूडेंट्स | 14,490 स्टूडेंट्स | 19% |
2023 | 20,000 के करीब स्टूडेंट्स | 15,830 स्टूडेंट्स | 21% |
2024 | 21,500 स्टूडेंट्स | 13410 स्टूडेंट्स | 38% |
हाल ही में आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी डिटेल्स के अनुसार, कॉलेज के 57.1 फीसदी छात्रों का सेलेक्शन ही कैंपस प्लेसमेंट सेशन में हुआ था। हालांकि, कॉलेज की ओर से बताया गया कि कुल छात्रों में से 12.2 प्रतिशत छात्रों ने हायर एजुकेशन में जाने का फैसला लिया था। वहीं, 10.3 फीसदी छात्रों ने प्लेसमेंट के बाहर नौकरी करने का ऑप्शन चुना था।
IIT Bombay की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले सेशन में 1.6 फीसदी छात्रों ने स्टार्ट-अप का विकल्प चुना था। वहीं, 4.3% स्टूडेंट्स ने कोई फैसला नहीं लिया था। इस संबंध में जारी डिटेल्स के तहत IIT Bombay के 8.3 फीसदी छात्रों ने पब्लिक सर्विस में जाने का मन बनाया। जबकि, 6.1 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं जो अब भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। दरअसल, आईआईटी बॉम्बे की तरफ से प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए यह आंकड़ा जारी किया था।
IIT Campus Placement में आई गिरावट
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी BITS के कुलपति वी राजगोपाल राव ने कहा है कि हर जगह पर कैंपस प्लेसमेंट में 20 फीसदी तक गिरावट देखी गई है। ChatGPT और बड़े लैंग्वेज मॉडल ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं, मल्टी नेशनल कंपनियां भी चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Success Story: शिमला के राहुल का कमाल, बिना कोचिंग HAS परीक्षा पास कर बने तहसीलदार
CDAC C-CAT 2025: जारी हुए सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, cdac.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UGC Regulations 2025: बदलेगा टीचर्स व एकेडमिक स्टाफ की भर्ती का तरीका, तैयार हुआ नया मसौदा
Gate Admit Card 2025 Download: जारी हुआ गेट 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
SSC MTS, Havaldar Result 2024 Date: आ गया अपडेट! इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited