आईआईटी: यूएस, यूके, हांगकांग, सिंगापुर व नीदरलैंड से इंटर्नशिप ऑफर

आईआईटी मद्रास के मुताबिक उनके छात्रों को अमेरिका, इंग्लैंड, हांगकांग, सिंगापुर व नीदरलैंड आदि की कंपनियों से इंटरनेशनल इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं। आईआईटी मद्रास के 2023-24 बैच के विद्यार्थियों को कैंपस इंटर्नशिप ड्राइव के पहले ही दिन 19 प्रतिशत ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर मिले।

IIT Internship

इंटर्नशिप

तस्वीर साभार : IANS

आईआईटी मद्रास के 2023-24 बैच के विद्यार्थियों को कैंपस इंटर्नशिप ड्राइव के पहले ही दिन 19 प्रतिशत ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर मिले। आईआईटी मद्रास के मुताबिक उनके छात्रों को अमेरिका, इंग्लैंड, हांगकांग, सिंगापुर व नीदरलैंड आदि की कंपनियों से इंटरनेशनल इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं।

आईआईटी मद्रास का कहना है कि उनके यहां छात्रों को 7 कम्पनियों से 19 इंटरनेशनल इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं। पहले के मुकाबले इस बार 17 प्रतिशत ज़्यादा विद्यार्थियों को इंटर्नशिप ऑफर मिले है। कुल मिलाकर 51 प्रतिशत ज़्यादा कम्पनियों से इंटर्नशिप आफर मिले हैं।

इंटर्नशिप का महत्व

आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर सत्यन सुब्बैया ने इंटर्नशिप का महत्व बताते हुए कहा, ‘‘एक अच्छा कॅरियर जिसमें सफलता और संतुष्टि हो, शुरू करने के लिए इंटर्नशिप करने का विशेष महत्व है। विद्यार्थी अपने करिकुलम से जो कौशल और ज्ञान प्राप्त करते हैं, इंटर्नशिप के दौरान वास्तविक काम-काज में उनका व्यावहारिक उपयोग करते हैं। मुझे खुशी है कि आज के कठिन दौर में भी हमारे विद्यार्थी अधिक संख्या में इंटर्नशिप प्राप्त करने में सफल रहे हैं। इसमें सहायक हमारी टीम के प्रयास सराहनीय हैं।’’

रिकाॅर्ड संख्या में कम्पनियों से ऑफर

प्रोफेसर पी- मुरुगावेल नॆ कहा "इंटर्नशिप से छात्रों को कॉर्पोरेट जगत से जुड़ने और समझने का मौका मिलता है और उन्होंने कक्षा में जो कुछ भी सीखा है, उसका वह वास्तविक काम-काज में सही उपयोग कर पाते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारे छात्रों को रिकाॅर्ड संख्या में कम्पनियों से ऑफर मिले हैं। यह दर्शाता है कि हमारे छात्रों पर उद्योग जगत को बहुत भरोसा है।’’

आईआईटी मद्रास में इस वर्ष सर्वाधिक इंटर्नशिप ऑफर देने वाली कम्पनियाें में टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, जे.पी मॉर्गन चेज एंड कंपनी, एडोब, प्रॉक्टर एंड गैंबल व डॉ- रेड्डीज लैबोरेटरीज शामिल हैं।

आईआईटी मद्रास में विद्यार्थियों के इंटर्नशिप प्रमुख सिद्धेश गतकल ने कहा, "इंटर्नशिप टीम ने कड़ी मेहनत से यह सुनिश्चित किया कि विश्व बाजार की अनिश्चितताओं के बावजूद हमारे छात्रों को उनके सपनों के आफर मिले। नियुक्ति के लिए आई कम्पनियों में अभूतपूर्व वृद्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आईआईटी मद्रास के छात्रों पर सभी का अटूट भरोसा है और हमारी टीम के प्रयास सराहनीय रहे हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited