NEET 2024: IMA जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने उठाई मांग, नीट परीक्षा की हो CBI जांच

NEET UG 2024: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने नीट 2024 में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की है। एनटीए को लिखे एक पत्र में उन्होंने दोबारा नीट यूजी परीक्षा कराने का अनुरोध किया है।

NEET 2024

NEET 2024

NEET UG 2024: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट यूजी पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने नीट 2024 (NEET 2024) में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की है। जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने एनटीए को लिखे एक पत्र में हाल ही में आयोजित नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर प्रकाश डाला है। साथ ही सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का अनुरोध किया है।

जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने लगाया आरोप

आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क की ओर से एनटीए को लिखे पत्र के अनुसार, नीट यूजी में कुछ छात्रों ने 718 और 719 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि सांख्यिकीय दृष्टि से संदिग्ध है। पत्र में कहा गया है कि इन छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के पीछे कोई तर्क नहीं है और न ही एनटीए ने कोई लिस्ट साझा की है। उनका कहना है कि कई छात्रों को उनकी ओएमआर शीट की तुलना में स्कोर कार्ड पर अलग अंक मिले हैं। ये विसंगतियां ग्रेस मार्क्स के कारण नहीं थीं, क्योंकि ये छात्र उन केंद्रों से नहीं थे जहां कथित तौर पर ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इसके अलावा जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने यह भी आरोप लगाया कि NEET 2024 का पेपर कई जगहों पर लीक हुआ लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

NEET UG Result 2024: मई में हुई थी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था। यह परीक्षा देश के 571 और विदेश के 14 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई थी। वहीं, नीट यूजी का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया। नीट यूजी में इस साल करीब 67 बच्चों ने 720 स्कोर किया है। इतिहास में पहली बार एक साथ 67 बच्चों ने 720 अंक हासिल किए हैं। ऐसे में रिजल्ट पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited