Important Days in May 2024: मई में पड़ेंगे ये खास दिन और त्योहार, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Important Days in May 2024: साल का पांचवा महीना यानी मई शुरू हो चुका है। यह महीना अपने 31 दिनों में काफी कुछ समेटे हुए है। ऐसे में आज हमको इस महीने में पड़ने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवसों के बारे में बताएंगे।

Important Days in May 2024

Important Days in May 2024: साल का पांचवा महीना यानी मई शुरू हो चुका है। मई का पहला दिन मजदूरों को समर्पित होता है। हर साल की तरह इस साल भी 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day 2024) मनाया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं आज 1 मई को भारत में महाराष्ट्र दिवस और गुजरात दिवस भी मनाया जा रहा है। मई का महीना अपने 31 दिनों में काफी कुछ समेटे हुए है। ऐसे में आज हमको इस महीने में पड़ने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवसों (List of National & International Days) के बारे में बताएंगे। यह दिन न केवल छुट्टियों बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सवालों के लिहाज से भी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

List of National & International Days

DateImportant Events
1 May 2024मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस, गुजरात दिवस
2 May 2024नेशनल लाइफ इंश्योरेंस डे, वर्ल्ड पासवर्ड डे, इंटरनेशनल हैरी पॉटर डे
3 May 2024प्रेस फ्रीडम डे, वर्डस्मिथ डे
4 May 2024कोल माइनर्स डे, इंटरनेशनल फायरफाइटर्स डे, इंटरनेशनल ड्रोन डे
5 May 2024वर्ल्ड लाफ्टर डे, इंटरनेशनल मिडवाइव्स डे, वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे
6 May 2024अंतरराष्ट्रीय नो डाइट डे
7 May 2024वर्ल्ड एथलेटिक्स डे, वर्ल्ड अस्थमा डे, चाइल्डहुड डिप्रेशन अवेयरनेस डे
8 May 2024वर्ल्ड रेड क्रॉस डे, वर्ल्ड थैलीसीमिया डे
9 May 2024रबींद्रनाथ टैगौर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती, यूरोप डे
10 May 2024वर्ल्ड ल्यूपस डे, नेशनल लिपिड डे
11 May 2024नेशनल टेक्नोलॉजी डे, वर्ल्ड बेली डांस डे
12 May 2024इंटरनेशनल नर्स डे, मदर्स डे
13 May 2024इंटरनेशनल हम्मस डे, ट्यूलिप डे
14 May 2024इंटरनेशनल पीएमओ डे, इंटरनेशनल डायलन थॉमस डे
15 May 2024इंटरनेशनल फैमिली डे
16 May 2024नेशनल डेंगू डे, इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट
17 May 2024वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे, वर्ल्ड बैंकिंग डे, वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे
18 May 2024आर्म्ड फोर्सेस डे, वर्ल्ड AIDS वैक्सीन डे
19 May 2024वर्ल्ड फैमिली डॉक्टर डे, वर्ल्ड आईबीडी डे
20 May 2024वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे
21 May 2024नेशनल एंटी टेररिज्म डे, बिग वर्ड डे, इंटरनेशनल टी डे
22 May 2024इंटरनेशनल मदर अर्थ डे
23 May 2024बुद्ध पूर्णिमा
24 May 2024नेशनल ब्रदर्स डे
25 May 2024अफ्रीका डे
26 May 2024वर्ल्ड लिंडी हॉप डे
27 May 2024नेशनल मेमोरियल डे
28 May 2024मेंस्ट्रुअल हाईजीन डे
29 May 2024इंटरनेशनल एवरेस्ट डे
30 May 2024गोवा स्टेटहुड डे, हिन्दी पत्रकारिता दिवस, इंटरनेशनल डे ऑफ पोटेटो
31 May 2024तंबाकू निषेध दिवस
मई मे पड़ने वाले यह खास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस महत्वपूर्ण मुद्दों पर चिंतन, उत्सव और जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं।
End Of Feed