CBSE Exam 2023: कक्षा 10वीं परीक्षा खत्म होते ही सीबीएसई बोर्ड का जरूरी नोटिस, छात्रों के साथ माता-पिता रहें सावधान

CBSE Board Exam 2023 Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई पेपर लीक की फर्जी खबरों के खिलाफ सीबीएसई ने एक अहम नोटिस जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और इसके अलावा दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

CBSE Board Important Notice after Class 10th Exam

सीबीएसई बोर्ड का जरूरी नोटिस जारी

CBSE Board Exam 2023 Important Notice: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के फर्जी पेपर लीक होने की खबर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अहम नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने नोटिस में जानकारी दी है कि परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने का झूठा दावा करने वालों के खिलाफ कदम उठाए गए हैं। बोर्ड की जानकारी के अनुसार भुगतान पर प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए छात्रों और अभिभावकों को लुभाने के लिए फर्जी मैसेज और वीडियो लिंक अपलोड करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ अहम कार्रवाई की गई है।

सीबीएसई ने आईपीसी और आईटी अधिनियम के कई प्रावधानों के तहत बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (एमएसी) के पास शिकायत दर्ज की। इसने उपलब्ध सैकड़ों नकली यूट्यूब लिंक को भी हटा दिया ताकि बोर्ड के माता-पिता और छात्र जानकारी से भ्रमित ना हों।

बोर्ड ने आगे जनता से असत्यापित समाचारों या अफवाहों के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया है और अनुरोध किया है कि वे ऐसी गतिविधियों में भाग न लें या संचार के किसी भी रूप में ऐसी जानकारी का प्रसार करके इसे वायरल ना करें।

सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी, 2023 को शुरू हुई थी। कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 21 मार्च, 2023 को संपन्न हो गई है। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को खत्म होगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई की ओर से एग्जाम खत्म हो जाने के बाद जल्द ही रिजल्ट की डेट भी जारी की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited