JEE Main 2023: ये टॉपिक्स दिलाएंगे जेईई में ज्यादा अंक, लास्ट मिनट पर क्या और कैसे पढ़ें?
JEE Main 2023 Important Topics and Tips: जेईई की मेन परीक्षा को लेकर अच्छा स्कोर करने के लिए जरूरी टॉपिक्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, साथ ही अंतिम सीमित समय में अब किस सोच और अप्रोच के साथ किस तरीके से तैयारी करते हैं, यह भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
JEE Main 2023
JEE Main Important Scoring Topics and Tips: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी की (JEE) मेंस 2023 के आयोजित होने की आधिकारिक डेट्स घोषित की जाने वाली है। हालिया ट्रेंड्स के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि, ये परीक्षा जनवरी और अप्रैल के महीने में हो सकती है। अब अगर इन्हीं डेट्स को आधार बनाकर चले, तो गौरतलब है कि परीक्षार्थियों के पास अब तैयारी करने के लिए 2 महीने से भी कम का समय बचा है।
हालांकि कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसे पार करने के लिए कड़ी मेहनत और तैयारी करनी जरूरी है। इसलिए अगर आप देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करके अपना सुनहरा कल बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए JEE MAIN 2023 की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना और भी जरूरी है। बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा का सिलेबस काफी बड़ा होता है। इसलिए परीक्षा देने वालों को यही सलाह है कि, अगर वे परीक्षा अच्छे अंकों से पास करना चाहते हैं। तो पढ़ाई और अभ्यास में कड़ी मेहनत और ज्यादा से ज्यादा समय देना बहुत महत्वपूर्ण है।
लेकिन समस्या ये आ जाती है कि, इतने बड़े सिलेबस में से आखिर पढ़े तो क्या पढ़े? किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा ध्यान दें? तो ये रहे वो टॉपिक्स जो जेईई मेन 2023 में इंपोर्टेंट हैं साथ ही ज्यादा वेटेज रखते हैं।
What to study: JEE मेन में ये टॉपिक्स हैं जरूरी
गणित - मैथ में वैसे तो पढ़ने के लिए कई टॉपिक्स हैं, जिनमें से हर किसी को आपको चार-पांच बार तो अच्छे से प्रैक्टिस करना ही चाहिए। लेकिन ये रहे वो टॉपिक्स जिनका परीक्षा में अच्छा वेटेज रहने की संभावना है। सीक्वेंस एंड सीरीज (प्रोग्रेशन), डिस्टेंस बिटवीन टू प्वाइंट्स, शॉर्टेस्ट डिस्टेंस बिटवीन टू लाइन्स, स्टेटिस्टिक्स, पेराबोला, डेफिनेट इंटीग्रेशन, सर्कल, इन्डेफिनेट इंटीग्रेशन, ट्रिगोनोमेट्रिक रेशोज, फंक्शन्स एंड आईडेंटिटीज, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, वेक्टर, परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन, एंगल मेजरमेंट, एक्वेशंस फॉर अ लाइन इन स्पेस, लिमिट ऑफ अलजेब्रिक फंक्शन, सेक्शनल फॉर्मूला, रिलेशन बिटवीन सेट नोटेशन एंड ट्रूथ टेबल।
केमिस्ट्री - बायोमॉलीक्यूल्स एंड पॉलीमर्स, डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स, केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलीक्यूलर स्ट्रक्चर, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स, पी-ब्लॉक एलीमेंट्स, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड, एटॉमिक स्ट्रक्चर एंड अल्केन्स, अल्केन्स एंड अल्काइन्स (हाइड्रोकार्बन्स)।
फिजिक्स - सेमीकन्डक्टर्स एंड कम्यूनिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रोमेगनेटिक इडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट, ऑप्टिक्स, मॉर्डन फिजिक्स, रे ऑप्टिक्स, मेगनेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट, लॉज ऑफ थर्मोडायनेमिक्स, करंट इलेक्ट्रिसीटी, एटॉमिक स्ट्रक्च इन मॉर्डन फिजिक्स, मेकेनिकल एनर्जी, फ्लूइड्स, इलेक्ट्रोमेगनेटिज्म, प्रॉपरटीज ऑफ मैटर एंड फ्यूइड मेकेनिक्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, एंगुलर वेलोसिटी, वेलोसिटी ग्रेडिएंट, एंगुलर फ्रीक्वेंसी, मेगनेटिक फ्लक्स, फेराडेज लॉ ऑफ इंडक्शन एंड थर्मल स्ट्रेस एंड थर्मल स्ट्रेन।
JEE Main 2023: इन टिप्स के साथ करें एग्जाम की लास्ट मिनट तैयारी
पढ़ाई का रूटीन बनाएं – अगर आप चाहते हैं कि, आप जेईई मेन जैसी कठिन परीक्षा में अच्छे अंक लाए। तो फिर आपको आज से ही एक पढाई का शेड्यूल बनाकर उसे फॉलो करना चाहिए। अब क्योंकि परीक्षा का सिलेबस इतना बड़ा है कि, आप अक्सर भूल सकते हैं कि आप क्या कितना पढ़ा है और आपको कितना समझ आया है। इसलिए आप एक स्टडी प्लान बनाकर, अपने आप को टार्गेट दे सकते हैं। जिससे परीक्षा की तैयारी के साथ आप अपने परफोमेंस का आकलन भी कर पाएंगे। और आपको पता रहेगा कि आपने क्या पढ़ा है। आप हफ्ते का या फिर डेली का एक रूटीन टाइम टेबल बना सकते हैं। जिसके अनुसार उस निर्धारित दिन में आपको क्या, कैसे और कितने समय में करना है। उसकी पूर्ण जानकारी होगी, साथ ही आप पढ़ते वक्त नोट्स भी बना लें ताकि एग्जाम के कुछ देर पहले उन्हें आसानी पढ़कर रिवाइज किया जा सके।
ज्यादा वेटेज वाले टॉपिक्स पर ध्यान – परीक्षा में ज्ञान और एक्सपीरियंस हासिल करने के साथ साथ अंक हासिल करने भी बेहद जरूरी है। इसलिए कोशिश करें कि आप उन टॉपिक्स पर अपना ज्यादा समय और ध्यान लगाएं। जो आपको एग्जाम में ज्यादा स्कोर करने में मदद करें। अपना ये क्रूशियल लास्ट मिनट के समय का आपको पूरा फायदा उठाना चाहिए, हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट्स पर फोकस करके। जिनमें आपको लगता है कि आप सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
बेसिक्स क्लियर रखें – आप परीक्षा में तभी अच्छा कर पाएंगे, जब आपके बेसिक्स एकदम साफ हो। इसलिए कोशिश करें कि आप जिस भी सब्जेक्ट या टॉपिक को पढ़ रहे हैं। उसे अच्छे से गहराई में जाकर समझे। साथ ही कोशिश करें कि पहले आप सामान्य और आसान टॉपिक्स को निपटाएं, जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा। और आप धीरे धीरे अपना स्तर बढ़ाकर, कठिन एवं अन्य जरूरी विषयों और टॉपिक्स की ओर बढ़े।
कमजोरियों पर रखें ज्यादा ध्यान – जेईई जैसी कॉम्टिटिव परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने का एक सीधा साधारण फंडा है कि, आपको सिलेक्टिव स्टडी करनी होगी। अब जितना जरूरी अपने स्ट्रांग पॉइंट्स को और स्ट्रांग बनाना है। उतना ही जरूरी है कि, आप उन टॉपिक्स को भी बिल्कुल नजरअंदाज न करें जिनमें आप कमजोर हैं। बल्कि उनपर इतना ध्यान दें कि, आप उनमें भी इतना अच्छा प्रदर्शन करें वो आपको कुछ अंक दे दें।
मॉक एग्जाम है महत्वपूर्ण – मॉक टेस्ट्स के माध्यम से परीक्षार्थी एग्जाम के लिए प्रीपेयर करने के साथ अपनी गलतियों से सीखता भी है। इसलिए ये गेम चेंजर जैसे होते हैं, जिसमें बच्चों को जरूरी टॉपिक्स पर ध्यान देना चाहिए, और लूप होल्स को दूर करना चाहिए। साथ ही जब आपके सामने परीक्षा जैसा माहौल होगा, तब आपको एग्जाम रूम की असलीयत और आपकी तैयारी का पता चलेगा।
रिवीजन – परीक्षा में अच्छा परर्फोम करने के लिए केवल एक बार पढ़ना नहीं, उसका नियमित रूप से अभ्यास करना रिवीजन करना बेहद जरूरी है। एनसीईआटी की किताबें जेईई की नींव होती हैं, इसलिए किताब के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स और सब्जेक्ट्स को बार बार पढ़ना, हल करना जेईई मेन में फायदेमंद हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited