NEET UG 2023: नीट यूजी में असफल छात्र किन मेडिकल कोर्स के लिए कर सकेंगे अप्लाई

NEET UG 2023: हाल ही में नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट आया है, यदि आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था और असफल रहे हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अभी कई कई मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं, आइये जानें क्या है विकल्प

नीट यूजी 2023 (image pixabay)

NEET UG 2023: नीट यूजी रिजल्ट 2023 नहीं हुआ क्लियर? तो निराश न हो क्योंकि अभी भी कुछेक विकल्प हैं, जिनके माध्यम से आप इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार यहां से ऐसे मेडिकल कोर्स के बारे में जान सकेंगे, जो आपके करियर को रुकने नहीं देगा। बता दें, नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से भारत में मेडिकल ग्रेजुएट कोर्सेज (एमबीबीएस , बीडीएस आदि) में प्रवेश पाने के लिये अर्हता निश्चित की जाती है। यह एक qualifying entrance examination है, जिसका नाम राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा है। भारतीय चिकित्सा परिषद (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) और भारतीय दंत परिषद (डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया) की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों (सरकारी या निजी) के एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, पशु वेटनरी कोर्सेज में प्रवेश मिलता है।

आप इन कोर्सेज के जरिये अपना करियर बढ़ा सकते हैं।

बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी/ ह्यूमन न्यूट्रिशन/ न्यूट्रिशन और डाइटिशियन: इस कोर्स की अवधि 3 से 4 साल तक की हो सकती है, यह कॉलेज पर निर्भर करता है। इस कोर्स के जरिये आप फूड टेक्नोलॉजिस्ट, ह्यूमन न्यूट्रिशनिस्ट आदि बन सकते हैं, जिसके बाद एक आकर्षक सैलरी उठा सकते हैं।

End Of Feed