Independence Day Poem, Song in Hindi 2023: स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के लिए आसान कविता और गीत, देशभक्ति से सराबोर हो उठेगा माहौल

Independence Day Patriotic Poem, Song in Hindi 2023: इस साल देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आप भी देशभक्ति से जुड़ी कोई कविता या गीत सुनाकर इनाम जीत सकते हैं।

Independence Day 2023 Poem Song in Hindi

Independence Day Patriotic Poem, Song Lyrics in Hindi 2023: 15 अगस्त 1947 कि उस सुबह का इंतजार आजादी के न जाने कितने मतवालों ने किया था। कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने तिरंगा को बड़े शान से लहराते देखा होगा। वहीं, अनगिनत लोगों ने अपने प्राण उस तिरंगे के लिए न्योछावर कर दिए होंगे। आजादी का यह दिन किसी भी स्वतंत्र देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और याद रखने योग्य होता है। यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि अपने नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों और देश प्रेमियों के योगदान, उनके कार्यों और बलिदानों को याद करें और अपने अंतर्मन में उनको संजोकर रखें।

Independence Day Deshbhakti Kavita in Hindi 2023: सुनाएं देशभक्ति कविता व गीत

इस साल देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता (Independence Day Speech, Essay in Hindi 2023) आयोजित की जाती है। देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आप भी देशभक्ति से जुड़ी कोई कविता (Independence Day Poem in Hindi) या गीत (Independence Day Song in Hindi) सुनाकर इनाम जीत सकते हैं।

End Of Feed