Independence Day Poem In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Independence Day Poem In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत): भारत में स्वतंत्रता दिवस को एक पर्व की तरह मनाया जाता है। यही वह दिन है जब भारत गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए देशभक्ति कविताएं, सॉन्ग, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं।

Independence Day Poem, Songs For Kids, Students

Independence Day Poem, Songs For Kids, Students: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत

Independence Day Poem, Songs In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत): 15 अगस्त 1947 के दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त (Independence Day Poem) हुआ था। यह दिन आज भी भारतीय इतिहास में दर्ज है। यही वद दिन है जब भारत में आजादी का सूरज (Independence Day Poem In Hindi) उगा था।
इस दिन के लिए ना जाने कितनी माताओं की गोद सूनी हुई, ना जाने कितनी बेटियों के मांग का सिंदूर हमेशा के लिए मिट गया और कितनी बहनों की राखी पहाड़ी चोटियों में दब गई तब जाकर भारत को (Patriotic Poem) आजादी मिली। प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के पावन अवसर पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और तिरंगे को 21 तोपों की सलामी दी (Patriotic Poem In Hindi) जाती है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति कविता, गीत और स्लोग लेकर (Patriotic Songs) आए हैं।

Independence Day Poem, Song In Hindi: भारत माता तेरा आँचल

भारत माता तेरा आँचल,
हरा-भरा धानी-धानी ।
मीठा-मीठा चम्-चम करता,
तेरी नदियों का पानी ।
हरी हो गयी बंजर धरती,
नाचे झरनो में बिजली ।
सोना-चांदी उगल रही है,
तेरी नदियों का पानी ।
भारत माता तेरा आँचल,
हरा-भरा धानी-धानी ।
मीठा-मीठा चम्-चम करता,
तेरी नदियों का पानी ।
मस्त हवा जब लहराती है,
दूर-दूर तक पहुंचाती है ।
तेरे ऊँचे-ऊँचे पर्वत,
निडर बहादुर सेनानी ।
भारत माता तेरा आँचल,
हरा-भरा धानी-धानी ।
मीठा-मीठा चम्-चम करता,
तेरी नदियों का पानी ।

Patriotic Poem, Song: वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

हाथ में ध्वजा रहे, बाल दल सजा रहे
ध्वज कभी झुके नहीं, दल कभी रुके नहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
प्रात हो कि रात हो, संग हो न साथ हो
सूर्य से बढ़े चलो, चंद्र से बढ़े चलो
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
एक ध्वज लिए हुए, एक प्रण किए हुए
मातृ भूमि के लिए, पितृ भूमि के लिए
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

Independence Day Poem For Kids, Class 4

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर तेरा नाम हो
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।
भारत माता की जय
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited