Independence Day Poem In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Independence Day Poem In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत): भारत में स्वतंत्रता दिवस को एक पर्व की तरह मनाया जाता है। यही वह दिन है जब भारत गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए देशभक्ति कविताएं, सॉन्ग, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं।

Independence Day Poem, Songs For Kids, Students: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत

Independence Day Poem, Songs In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविताएं और गीत): 15 अगस्त 1947 के दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त (Independence Day Poem) हुआ था। यह दिन आज भी भारतीय इतिहास में दर्ज है। यही वद दिन है जब भारत में आजादी का सूरज (Independence Day Poem In Hindi) उगा था।
संबंधित खबरें
इस दिन के लिए ना जाने कितनी माताओं की गोद सूनी हुई, ना जाने कितनी बेटियों के मांग का सिंदूर हमेशा के लिए मिट गया और कितनी बहनों की राखी पहाड़ी चोटियों में दब गई तब जाकर भारत को (Patriotic Poem) आजादी मिली। प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के पावन अवसर पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और तिरंगे को 21 तोपों की सलामी दी (Patriotic Poem In Hindi) जाती है। इस खास मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति कविता, गीत और स्लोग लेकर (Patriotic Songs) आए हैं।
संबंधित खबरें

Independence Day Poem, Song In Hindi: भारत माता तेरा आँचल

भारत माता तेरा आँचल,
संबंधित खबरें
End Of Feed