Independence Day Poster, Quotes 2023: स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे तैयार करें पोस्टर, भर उठेगा देशभक्ति का जोश
Independence Day 2023 Poster, Quotes: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इस दिन स्कूल और कॉलेज में तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोग भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए देशभक्ति से लबरेज कुछ शानदार पोस्टर व कोट्स लेकर आए हैं।
Independence Day 2023 Poster
Independence Day 2023 Poster, Quotes, Wishes, Messages: देश इस साल स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। यह न केवल एक राष्ट्रीय पर्व है बल्कि हमारे देश की अखंडता और अस्मिता का भी प्रतीक है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर भारतीय तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं। इस दिन शहरों व गांव से लेकर निजी और सरकारी संस्थानों में तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं, स्कूल और कॉलेज में भी निबंध (Independence Day Essay 2023), भाषण (Independence Day 2023 Speech), स्लोगन (Independence Day Slogans 2023) और पोस्टर मेकिंग सहित कई प्रतियोगिताएं होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए देशभक्ति से लबरेज कुछ शानदार पोस्टर व कोट्स (Independence Day Quotes 2023) लेकर आए हैं।
Independence Day Poster, Quotes 2023
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनकी जिंदगी में मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत के काम आया है।
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!!
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News Today: उत्तर प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे हैं पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानें किन शहरों को मिलेगी सौगात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited