Independence Day Speech in Hindi 2023: स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे दें दमदार भाषण, तालियों से गूंज उठेगा सभागार

Independence Day Speech, Bhashan in Hindi 2023 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल और कॉलेज में तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अगर आप भी भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें।

INDEPENDENCE DAY SPEECH 2023

Independence Day Speech, Bhashan in Hindi 2023 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इस दिन स्कूल और कॉलेज में तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोग भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अगर आप भी किसी भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहें हैं तो यहां दी गई बातों को जरूर ध्यान में रखें। यकीन मानिए भाषण खत्म ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा।

Independence Day Speech 2023: ऐसे करें भाषण की शुरूआत

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा! यहाँ उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण ,प्रधानाचार्य , शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूँ और साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मुझे भी अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिला इसका मैं आभार व्यक्त करता हूँ।

Independence Day Bhashan 2023: स्वतंत्रता दिवस का महत्वदोस्तों आज हम सभी अपने देश के स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। यह देश की अखंडता और अस्मिता का प्रतीक भी है। आज के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर भारतीय तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं। शहरों में गांवों में स्कूलों और कार्यालयों में बड़े धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है।

End Of Feed