Independence Day Speech 2023: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे आसान और दमदार भाषण, लगेंगे भारत माता की जय के नारे

Independence Day Speech, Bhashan in Hindi 2023 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए अपनी स्पीच को शानदार बनाने के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। इस तरह मंच से भाषण देकर आप लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

Independence Day Speech 2023: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे आसान व दमदार भाषण

Independence Day Speech, Bhashan in Hindi 2023 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है...भारतीय क्रांतिकारी बिस्मिल अजामाबादी द्वारा लिखी गई ये पंक्तियां आज भी जब कानों में पड़ती हैं, तो रोंगटे खड़े हो (Independence Day Speech 2023) जाते हैं। भारत को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे होने जा (Independence Day Speech In Hindi) रहे हैं। इन 76 सालों में हमने बहुत कुछ खोया और बहुत कुछ (Independence Day Speech For Kids) पाया है। इस आजादी को पाने के लिए ना जाने कितनी मां की गोद सूनी हुई और ना जाने कितनी बहनों के मांग का सिंदूर फीका (Swatantrata Diwas Bhashan) पड़ गया। दुनिया को अपना परिवार मानने वाला भारत इस बार 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।
इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण कर देशवासियों को संबोधित करते हैं। साथ ही 15 अगस्त के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में अलग अलग अंदाज में जश्न मनाया जाता है। इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए अपनी स्पीच को शानदार बनाने के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। इस तरह मंच से भाषण देकर आप लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

Independence Day Speech In Hindi: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत

यदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच गुंजायमान हो उठे तो भाषण की शुरुआत किसी देशभक्ति शायरी या डायलॉग से करें। यकीन मानिए आपका भाषण शुरू होते ही लोग अपनी कुर्सियों से खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो उठेंगे।
End Of Feed