Independence Day Speech, Bhashan: स्वतंत्रता दिवस पर देने जा रहे हैं स्पीच, तो यहां बनें भाषण के जादूगर

Independence Day Speech, Bhashan In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2024): इस बार भारतवर्ष आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा (Independence Day Speech) रहा है। इस खास मौके पर हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर शानदार भाषण, निबंध लेकर (Independence Day Speech In Hindi) आए हैं।

Independence Day Speech, Bhashan: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण

Independence Day Speech, Bhashan In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2024): कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है...15 अगस्त का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। यही वह दिन है जब भारत 200 साल की गुलामी के बाद अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त (Independence Day Speech In Hindi) हुआ था। इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। इसे जश्न ए आजादी के नाम से भी जाना जाता है।भारतीयों के अथक प्रयासों व दृढ़ निश्चय से देश को (Independence Day Speech For Kids) स्वतंत्रता मिली। यह देश के स्वतंत्रता सेनानियों के दशकों तक संघर्ष, त्याग और बलिदान का (Independence Day Speech For Students) नतीजा है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं। तथा भारतीय सैनिक अपने शौर्य व पराक्रम का परिचय देते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हैं। सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का क्षण होता है।
इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर तरह-तरह के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर सबसे शानदार भाषण व निबंध लेकर आए हैं। इस तरह आप भाषण देते हैं तो लोग अपनी कुर्सी से खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Independence Day Speech In Hindi: ऐसे बनाएं भाषण को दमदार

यदि आप चाहते हैं कि आपके भाषण के शुरुआत के साथ ही पूरा सभागार भारत माता की जय के नारे से गूंज उठे तो अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति शायरी, कोट्स या कविता से करें। साथ ही ध्यान रहे भाषण में इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें।

Independence Day Quotes In Hindi

  • दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
  • न सिर झुका है कभी और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं, सच में जिंदगी है वही।
  • दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है।
  • मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
  • आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।

Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व मेरे प्यारे साथियों आप सभी को स्वंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामाएं। भारत माता का जय। इस पावन अवसर पर आपने मुझे अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया इसके लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया है। आज भारतवर्ष ने आजादी के 77 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। यही वह दिन है जब भारत सैकड़ो वर्ष बाद अंग्रेजों की हुकूमत से मुक्त हुआ था। भारत वर्ष ने लगातार 77 वर्ष तक की उतार चढ़ाव देखे लेकिन हार नहीं मानी। ध्यान रहे भाषण के बीच में आजादी के नायक शहीद भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोष, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री, दादा भाई नौरोजी, बिपिन चंद्र पाल, राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, तात्या टोपे, सुखदेव, मंगल पांडे समेत सभी स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करना ना भूलें। बिना इसके आपका भाषण अधूरा माना जाएगा।
End Of Feed