Independence Day Speech, Bhashan In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर एक मिनट का सरल व दमदार भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद
Independence Day Speech, Bhashan In Hindi: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अलग ही धूम देखने को मिल रही है। भारत माता की जय के नारे से पूरा देश गुंजायमान हो उठा है। यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर एक मिनट का सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं।
Independence Day Speech, Bhashan In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर एक मिनट का सबसे सरल व दमदार भाषण
One Minute Independence Day Speech In Hindi: 15 अगस्त की तारीख का भारतीय इतिहास में विशेष (Independence Day Speech) महत्व है। यही वह दिन है जब भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजादी (Independence Day Speech in hindi) मिली थी। इस आजादी के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना लहू बहाया था, तब जाकर भारत को आजादी (Independence Day Bhashan) मिली थी। इन 76 वर्षों में भारत ने कई उतार चढ़ाव देखें। कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज भारत विश्व पटल पर अपना परचम बुलंद करने में ( 1 minute Independence Day Speech) कामयाब है।
हर तरफ भारत देश की वाहवाही हो रही है। इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सात ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सरल व एक मिनट का भाषण लेकर आए हैं। मंच पर खड़े होकर आप इस भाषण के जरिए लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
One Minute Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर एक मिनट का भाषणआदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण व मेरे प्रिय साथियों। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। यह वह दिन है जब पहली बार भारत में स्वतंत्रता का सूरज उदय हुआ था। इस दिन के लिए ना जाने कितने भारत माता के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, तब जाकर भारत आजाद हुआ था। आजादी के इस पर्व को भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आज भारत को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। भारत इस बार अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।
भाषण के बीच देशभक्ति शायरी या कविता का जिक्रभाषण के बाच में देशभक्ति शायरी या कविता का जिक्र करना ना भूलें ताकि लोगों को आपके भाषण के प्रति दिलचस्पी बनी रहे। साथ ही इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र भी अवश्य करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited