Independence Day Speech, Essay, Poem, Slogan In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच हिला देने वाला भाषण, यहां देखें देशभक्ति कविताएं कोट्स और स्लोगन

Independence Day Speech, Essay, Poem, Slogan In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, निबंध, कविता और कोट्स): भारत वर्ष में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यही वह दिन है जब भारत अंग्रजों की गुमाम से मुक्त हुआ था। यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, निबंध, कविताएं, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं।

Independence Day Speech, Essay, Poem, Slogan In Hindi

Independence Day Speech, Essay, Poem, Slogan In Hindi: स्वंत्रता दिवस पर भाषण, कविता, स्लोगन और देशभक्ति गीत

Independence Day Speech, Essay, Poem, Slogan In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, निबंध, कविता और कोट्स): होठों पर गंगा हो हाथों में तिरंगा हो..स्वतंत्रता दिवस में अब चंद घंटे (Independence Day Speech In Hindi) बाकी हैं। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वह दिन है जब भारत सैकड़ो वर्षों बाद गुलामी की बेड़ियों से मुक्त (Independence Day Bhashan) हुआ था। इस दिन के लिए ना जाने कितने भारत माता के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, ना जाने कितनी मां की गोद सूनी हो गई और ना जाने कितनी बहनों की राखियों पहाड़ की चोटियों में (15 August 2023 ka Kaun Sa Din Hoga) दब गई। तब जाकर भारत को अंग्रेजों के चंगुल से (Independence Day Poem In Hindi) आजादी मिली। इस बार भारत देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। यह दिन ना केवल उत्साह मनाने के लिए है बल्कि देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान को याद करने के लिए भी है।
15 अगस्त के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से झंझा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं। यह इमारत भारत के संपूर्ण इतिहास का जीता जागता उदाहरण है। इस इमारत ने आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाइयों और बलिदानों को देखा है। इस खास मौके पर तिरंगे को सम्मान में 21 तोपों की सलामी दी जाती है। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर स्कूल कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर दमदार भाषण, निबंध, देशभक्ति कविता, स्लोगन लेकर आए हैं।

Swatantra Diwas Par Bhashan Hindi Mein: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व मंच पर उपस्थित सभी अतिथिगण को मेरा नमन। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन प्रत्येक भारतवासियों के लिए बेहद खास है। इस दिन का इतिहास आज भारतीय इतिहास का सबसे अभिन्न अंग है। यही वह दिन है जब भारत ने 200 वर्षों बाद चैन की सांस ली थी। आज ही के दिन आजादी के सूरज ने अपनी लालिमा से देश को एक बार फिर सोने की चिड़िया बनाया था। भारत देश ने आजादी के 76 सालों में कई उतार चढ़ाव देखे, फिर चाहे वो भुखमरी हो या कोरोना और अनेक महामारियां हों। तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए भारत आज विश्व पटल पर विकसित देशों की श्रेंणी में शामिल है। भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसकी आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है।
स्पीच के दौरान स्वंत्रता दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करें। साथ ही लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए भाषण के बीच देशभक्ति शायरी व कोट्स दोहराना ना भूलें। ध्यान रहे स्पीच ज्यादा लंबा ना खीचें। इससे लोगों को बोरियत महसूस होने लगती है।
भारत माँ की जय कहना,
अपना सौभाग्य समझता हूँ
अपना जीना मरना अब सब
तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ
भारत माता की जय !!
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं।
ऊपर दी इन कविताओं से आप अपने भाषण पर विराम लगा सकते हैं। अंत में एक बार फिर भारत माता की जय के साथ लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दें।

Swatantra Diwas Quotes In Hindi

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Independence Day Quotes In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कोट्स

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
Happy Independence Day 2023
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।
Happy Independence Day 2023
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें

Independence Day Poem In Hindi

नन्हे - नन्हे प्यारे - प्यारे, गुलशन को महकाने वाले
सितारे जमीन पर लाने वाले, हम बच्चे हैं हिंदुस्तान के।
नए जमाने के दिलवाले, तूफ़ानो से ना डरने वाली
कहलाते हैं हिम्मत वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।

Patriotic Poems For Kids In Hindi

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है
खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है
यूँ खड़ा मक़तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है।

Independence Day Song Downlod: वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!

हाथ में ध्वजा रहे बाल दल सजा रहे
ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
प्रात हो कि रात हो संग हो न साथ हो
सूर्य से बढ़े चलो चन्द्र से बढ़े चलो
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
एक ध्वज लिये हुए एक प्रण किये हुए
मातृ भूमि के लिये पितृ भूमि के लिये
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
अन्न भूमि में भरा वारि भूमि में भरा
यत्न कर निकाल लो रत्न भर निकाल लो
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited