Independence Day Speech, Essay, Poem In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर इस देशभक्ति कविता से करें भाषण की शुरुआत, लगेंगे भारत माता के जयकारे

Independence Day Speech, Essay, Poem In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, निबंध और कविता): देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर सबसे छोटा सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं। यहां आप देशभक्ति कविता, डायलॉग, स्लोग प्राप्त कर सकते हैं।

INDEPENDENCE DAY SPEECH, ESSAY, SLOGAN, POEM: कुछ इस तरह बनाएं अपने भाषण को सरल व दमदार

Independence Day Speech, Essay, Poem In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, निबंध और कविता): कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है.. 15 अगस्त 1947 (Independence Day 2023) को देश को अंग्रजी हुकूमत से आजादी मिली थी। जिसके बाद से हर साल इस दिन बड़े धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जाता है। यह दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों और भारत माता के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ राष्ट्र के नाम (Independence Day Slogan) कर दिया।

यही वह दिन है जब भारत 200 साल तक गुलामी की बेड़ियों में जकड़े रहने के बाद आजाद (Speech In Independence Day) हुआ था। इस आजादी के लिए ना जाने कितने भारत माता के सपूतों ने अपने प्राणों की आहुती दे दी। ना जाने कितनी माताओं की गोद सूनी हो गई, बेटियों के मांग का सिंदूर हमेशा के लिए मिट गया और ना जाने कितनी बहनों की राखी बर्फीली घाटी में जली गई। पर्वत पर ना जाने कितने सिंदूरी सपने दफन हो गए, तब जाकर भारत में आजादी का सूरज उगा।

End Of Feed