Independence Day Speech In Hindi 2024: इस पंक्ति से करें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की शुरुआत, भारत माता की जय से गूंज उठेगा स्टेडियम

Independence Day Speech In Hindi 2024 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में): यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए अब तक का सबसे दमदार भाषण लेकर (Independence Day Speech In Hindi) आए हैं। यहां देखें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण और निबंध।

Independence Day Speech In Hindi 2024

Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर शानदार भाषण

Independence Day Speech In Hindi 2024 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में): कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है....देशभर में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हो (Independence Day Speech In Hindi) रही है। यही वह दिन है जब भारत करीब 200 साल के अंग्रेजी हुकूमत के बाद आजाद हुआ था। देश को आजाद करवाने के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की (Independence Day Speech) आहुति दी। इस दिन को भारतवर्ष में बड़े धूमधाम के साथ मनाया (Independence Day Speech For Students) जाता है। स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों में तरह तरह के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए (Independence Day Speech For Kids) जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण प्रतियोगित का जिक्र किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए देशभक्ति कविताएं लेकर आए हैं। इस कविता के साथ आप भाषण की शुरुआत कर सभागार में बैठे लोगों का दिल जी सकते हैं। यकीन मानिए आपका भाषण सुनने के बाद पूरा स्टेडियम भारत माता के जयकारों से गूंज उठेगा।

Independence Day Speech In Hindi: इस कविता से करें भाषण की शुरुआत

यदि आप चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर आपके भाषण के बाद आपका चेहरा लोगों के दिलों में छप जाए तो मंच पर पहुंचते ही माइक हांथ में लेते ही देशभक्ति कविता के साथ अपने भाषण की शुरुआत। इस दौरान आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज व जोश होना चाहिए।

Independence Day Poem In Hindi

- उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।
जन-जन के जीवन में
फिर से नव स्फूर्ति, नव प्राण भरो।
नई प्रात है नई बात है
नई किरन है, ज्योति नई।
नई उमंगें, नई तरंगें
नई आस है, सांस नई।
युग-युग के मुरझे सुमनों में
नई-नई मुस्कान भरो।
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।

Independence Day Poem In Hindi

- हम बच्चे हंसते गाते हैं। हम आगे बढ़ते जाते हैं।
पथ पर बिखरे कंकड़ कांटे, हम चुन चुन दूर हटाते हैं।
आयें कितनी भी बाधाएँ, हम कभी नही घबराते हैं।
धन दौलत से ऊपर उठ कर, सपनों के महल बनाते हैं।
हम खुशी बांटते दुनिया को, हम हँसते और हँसाते हैं।
सारे जग में सबसे अच्छे, हम भारतीय कहलाते हैं।

Heart Touching Speech On Independence Day

- तेरी मिट्टी में मिल जावां
तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है...
ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
मेहफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे...
ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस-नस में तेरा इश्क बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू..
तेरी नदियों में बेह जावां
तेरे खेतों में लेहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू....
सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भंगड़ा पा न सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के बापस जा न सका
ओ वतना वे, मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे शानदार भाषण

आदरणीय प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस खास मौके पर मुझे अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का दिन है। यही वह दिन है जब भारत में आजादी का सूरज उदय हुआ था। प्रत्येत भारतवासी के लिए आज का दिन बेहद गर्व का है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से तिरंगे को फहराते हैं व वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जाता है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited