Independence Day Speech In Hindi 2024: इस पंक्ति से करें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की शुरुआत, भारत माता की जय से गूंज उठेगा स्टेडियम

Independence Day Speech In Hindi 2024 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में): यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए अब तक का सबसे दमदार भाषण लेकर (Independence Day Speech In Hindi) आए हैं। यहां देखें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण और निबंध।

Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर शानदार भाषण

Independence Day Speech In Hindi 2024 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में): कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है....देशभर में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हो (Independence Day Speech In Hindi) रही है। यही वह दिन है जब भारत करीब 200 साल के अंग्रेजी हुकूमत के बाद आजाद हुआ था। देश को आजाद करवाने के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की (Independence Day Speech) आहुति दी। इस दिन को भारतवर्ष में बड़े धूमधाम के साथ मनाया (Independence Day Speech For Students) जाता है। स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों में तरह तरह के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए (Independence Day Speech For Kids) जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण प्रतियोगित का जिक्र किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए देशभक्ति कविताएं लेकर आए हैं। इस कविता के साथ आप भाषण की शुरुआत कर सभागार में बैठे लोगों का दिल जी सकते हैं। यकीन मानिए आपका भाषण सुनने के बाद पूरा स्टेडियम भारत माता के जयकारों से गूंज उठेगा।

Independence Day Speech In Hindi: इस कविता से करें भाषण की शुरुआतयदि आप चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर आपके भाषण के बाद आपका चेहरा लोगों के दिलों में छप जाए तो मंच पर पहुंचते ही माइक हांथ में लेते ही देशभक्ति कविता के साथ अपने भाषण की शुरुआत। इस दौरान आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज व जोश होना चाहिए।

Independence Day Poem In Hindi- उठो, धरा के अमर सपूतों।

पुन: नया निर्माण करो।

जन-जन के जीवन में

फिर से नव स्फूर्ति, नव प्राण भरो।

नई प्रात है नई बात है

नई किरन है, ज्योति नई।

नई उमंगें, नई तरंगें

नई आस है, सांस नई।

युग-युग के मुरझे सुमनों में

नई-नई मुस्कान भरो।

उठो, धरा के अमर सपूतों।

पुन: नया निर्माण करो।

Independence Day Poem In Hindi- हम बच्चे हंसते गाते हैं। हम आगे बढ़ते जाते हैं।

पथ पर बिखरे कंकड़ कांटे, हम चुन चुन दूर हटाते हैं।

End of Article
आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें

Follow Us:
End Of Feed