Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण, तालियों से गड़गड़ा उठेगा स्टेडियम

Independence Day Speech For Class 5th, 8th, 4th In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण): यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य (Independence Day Speech In Hindi) डाल लें। यहां हम आपके लिए अब तक का सबसे दमदार भाषण लेकर (Independence Day Speech) आए हैं।

Independence Day Speech In Hindi For Class 5th 8th 4th

Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण

Independence Day Speech For Class 5th, 8th, 4th In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण): दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है....इस वर्ष भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा (Independence Day Speech) रहा है। यही वह दिन है जब भारतवर्ष करीब 200 वर्षों बाद अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। विविधताओं से भरे इस देश में तमाम धर्म व जाति के लोग हर्षोल्लास के साथ स्वसंत्रता दिवस (Independence Day Speech In Hindi) मनाते हैं। इस दिन को भारतवर्ष में पर्व के रूप में मनाया (Independence Day Bhashan) जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं व देशवासियों को संबोधित करते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करने जा (Independence Day Speech For Class 5th) रहे हैं। इस दिन को स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक कार्यालयों और सरकारी संस्थानों में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण लेकर आए हैं।
यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं तो ध्यान रहे अपने स्पीच की शुरुआत देशभक्ति शायरी या कोट्स के साथ करें। साथ अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता सेनानियां का जिक्र करना ना भूलें, बिना इसके आपका भाषण अधूरा माना जाएगा।

Independence Day Quotes In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स

- सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
- कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

Independence Day Quotes For Students

- हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
- विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।

Independence Day For Kids In Hindi

कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।

Independence Day Quotes For Soldiers

भारत के ऐ सपूतों हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।

Independence Day Speech In Hindi: इस लाइन के साथ शुरू करें भाषण

आदरणीय प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी यहां 78वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए हैं। इस वर्ष भारत सरकार विकसित भारत थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रही है। साथियों यही वह दिन है जब अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी मिली थी। भारत को आजादी दिलाने के लिए सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह दिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने व नमन करने का दिन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited