Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण, तालियों से गड़गड़ा उठेगा स्टेडियम

Independence Day Speech For Class 5th, 8th, 4th In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण): यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य (Independence Day Speech In Hindi) डाल लें। यहां हम आपके लिए अब तक का सबसे दमदार भाषण लेकर (Independence Day Speech) आए हैं।

Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण

Independence Day Speech For Class 5th, 8th, 4th In Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण): दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है....इस वर्ष भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा (Independence Day Speech) रहा है। यही वह दिन है जब भारतवर्ष करीब 200 वर्षों बाद अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। विविधताओं से भरे इस देश में तमाम धर्म व जाति के लोग हर्षोल्लास के साथ स्वसंत्रता दिवस (Independence Day Speech In Hindi) मनाते हैं। इस दिन को भारतवर्ष में पर्व के रूप में मनाया (Independence Day Bhashan) जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं व देशवासियों को संबोधित करते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करने जा (Independence Day Speech For Class 5th) रहे हैं। इस दिन को स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक कार्यालयों और सरकारी संस्थानों में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण लेकर आए हैं।

यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं तो ध्यान रहे अपने स्पीच की शुरुआत देशभक्ति शायरी या कोट्स के साथ करें। साथ अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता सेनानियां का जिक्र करना ना भूलें, बिना इसके आपका भाषण अधूरा माना जाएगा।

Independence Day Quotes In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स- सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

End Of Feed