IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान

India Economic Conclave 2024: टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव ने अपने 10वें संस्करण में कई बड़ी ​हस्तियों सहित शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान से बातचीत की, जिसमें उनसे वन नेशन वन पॉलिसी के अलावा दूसरे जरूरी मुद्दों पर भी बात की गई।

IEC 2024 Conference

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोलते हुए

स्किलिंगIndia Economic Conclave 2024 in Hindi: टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव (IEC) का 10वां संस्करण आज 12 दिसंबर को शुरू हो गया है, जिसमें नीति निर्माता, अर्थशास्त्री, कारोबारी नेता और वैश्विक प्रभावशाली लोग भारत के आर्थिक भविष्य पर चर्चा करने के लिए एक साथ नजर आए। India Economic Conclave 2024 में कई बड़ी हस्तियों सहित शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान भी आए, उन्होंने 'वन नेशन वन पॉलिसी' के अलावा दूसरे जरूरी मुद्दों पर भी बात की।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के पहले दिन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान से शिक्षा जगत से पहले राजनीति पर एक सवाल किया गया।

Times Network India Economic Conclave 2024 के मंच पर उनसे पूछा गया कि (शब्द बदलकर) हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी कैसे जीती, दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भी तीसरी बार आपकी सरकार बनी? यही नहीं लोकसभा चुनाव में भी तीसरी बार आपकी सरकार बनी? इसका क्या फॉर्मूला है?

तो इस पर उन्होंने सबसे पहले कहा 'विश्वसनीयता' नेतृत्व के प्रति लोगों का 'भरोसा'।

बहरहाल, हम आगे शिक्षा जगत से जुड़े सवाल जवाब की ओर बढ़ते हैं।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी यानी One Nation One Policy को लेकर क्या वो विजन पूरा होते हुए नजर आता है जो आपने देखा था? क्योंकि लोगों का मानना है कि भारत जैसे विभिन्न राज्यों व भाषाओं वाले देश में ये शायद ही फिट होगा?

पहली बार भारत में किसी पीएम द्वारा कहा गया कि देश की सभी मातृ भाषा, राज्यों की भाषा या स्थानीय भाषा सभी एक बराबर है, और सभी राष्ट्रीय भाषा है। कल यानी 11 दिसंबर को 'भारतीय भाषा दिवस' मनाया गया है, इसका मूल भी यही है कि भारत में तमाम भाषा है लेकिन सभी भाषा की आत्मा एक है।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी 'University of Southampton' ने अपना कैंपस इंडिया में खोला है, इससे भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर क्या फर्क पड़ेगा?

इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा कि देश के बच्चों को इंडस्ट्रिलाइजेशन की ओर ले जाने की जरूरत है, सिर्फ यूके के नहीं दूसरी बड़ी यूनिवर्सिटी भी भारत के साथ, यहां मौजूद यूजीसी के साथ बात कर रही हैं, वे यहां पॉसिबिलिटी ढूंढ रहे हैं। इधर हम भी अपने विद्यार्थियों को भारत में ही रहकर ग्लोबल एक्सप्लोजर देना चाहते हैं। और हमारे आईआईटी भी बाहर जा रहे हैं, अबू धाबी में IIT खुल चुका है। इसके अलावा जल्द ही डेवलप इकोनॉमी में वाले देशों में भी आईआईटी पहुंचाने की योजना है।

देखें पूरा वीडियो

बच्चे बड़ी तादात में देश से बाहर पढ़ने जाते हैं? इस पर क्या कहेंगे?

इस पर उन्होंने कहा कि हमारे देश 40 मिलियन हायर एजुकेशन में हैं और सिर्फ 12 लाख बाहर जाते हैं। यहां सवाल ये नहीं है कि वो बाहर जा रहे हैं पढ़ने के लिए, क्योंकि हमारी यूनिवर्सिटी भी कई अच्छे कोर्सेज व विषयों पर पढ़ाई कराती है, जैसे एआई कोर्सेज, क्वांटम की एडवांस रिसर्च, बायोइकोनॉमी इत्यादि।

एजुकेशन सिस्टम को स्किलंग और स्किलिंग को जॉब से कैसे जोड़ेंगे?

हमें जॉब सीकर और जॉब क्रिएटर दोनों चाहिए, एक समय में गिने चुने स्टार्टअप थे, लेकिन आज 1 लाख 40 हजार से ज्यादा स्टार्टअप हैं, जिनमें कई यूनिकॉर्न भी हैं। अच्छे खासे संख्या में प्रोडक्ट्स भारत में बन रहे हैं और एक्सपोर्ट होते हैं। National Education Policy (NEP) 2020 के जरिये स्किलिंग को तवज्जो दी जा रही है। पहली बार ऐसा किया गया है कि क्लास 6 से 12वीं तक स्किलिंग नाम के विषय का भी अध्ययन होगा।

क्लास 6, 7 और 8 स्किल ओरिंटेशन सब्जेक्ट होगा, क्लास 9 और 10 में विशिष्ट होने का मौका मिलेगा, जबकि 11वीं व 12वीं में फुल फोकस के साथ स्किलंग को पढ़ेंगे व समझेंगे।

क्या एजुकेशन पॉलिसी को आरएसएस डिक्टेडेड बनाया जा रहा है?

इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्लास 6 से क्वांटम के बारे में पढ़ाना ये कोई छोटी बात नहीं, और ये आरएसएस का एजेंडा कहीं से नहीं है। सरकार भारत के बच्चों को ग्लोबल लेवल पर तैयार कर रही है, ताकि वे बाहरी प्रतियोगिता के लिए तैयार हो सकें। इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस देश की किताबों में केवल एक पार्टी से जुड़े लोगों के बारे में नहीं पढ़ाया जाएगा, हर महान शख्सियत पर बात होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited