Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने वालों के लिए शानदार तोहफा, 12612 पदों पर वैकेंसी
Agniveer Recruitment 2023, Agniveer Vacancy 2023: भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए एकलव्य स्टेडियम में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक खुली भर्ती आयोजित होने जा रही है। इसके लिए कुल 12 जिलों का चयन किया गया है। यहां आप भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती पीईटी व पीएसटी के लिए एग्जाम की डेट चेक कर सकते हैं।
Agniveer Recruitment 2023, Agniveer Vacancy 2023: यहां देखें अग्निवीर भर्ती पीईटी व पीएसटी परीक्षा की तारीख
Agniveer Recruitment 2023, Agniveer Vacancy 2023: भारतीय सेना में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (Agniveer PET 2023 Date) खबर है। भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए एकलव्य स्टेडियम में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक खुली भर्ती आयोजित होने जा (Indian Army Agniveer Vacancy 2023) रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12 हजार 612 अग्निवीर का चयन (Agniveer Vacancy 2023) किया जाएगा। इसके लिए कुल 12 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद और जालौन शामिल है।
बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 45 हजार 545 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिसमें से कुल 12 हजार 612 अभ्यर्थियों का शारीरिक पात्रता परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन किया गया है।
Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर पीईटी व पीएसटी परीक्षाअग्निवीर भर्ती के लिए पीईटी व पीएसटी परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है, बिना इसके उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि पीईटी व पीएसटी एग्जाम होने के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
Agniveer Recruitment 2023: जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तआपकी जानकारी के लिए बता दें जिन जिलों में अग्नीवीर भर्ती के लिए पीईटी व पीएसटी परीक्षा आयोजित की जाएगी, वहां सभी तैयारी कर ली गई है। जिलाधिकारियों द्वारा अलग-अलग कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही भर्ती स्थल का मुआयना कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है। साथ ही परिवहन विाग ने भी क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देश दिया है कि बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited