Agniveer Recruitment 2024, Sarkari Naukri: कैसे बनें भारतीय सेना में अग्निवीर, जानें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न

Agniveer Recruitment 2024, Sarkari Naukri: यदि आप भी भारतीय सेना में अग्निवीर बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। यहां आप इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अग्निवीर के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, चयन प्रक्रिया, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न के बारे में जान सकते हैं।

Agniveer Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024

Agniveer Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: अग्नीवीर बनने के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सिलेबस चयन प्रक्रिया

Agniveer Recruitment 2024, Sarkari Naukri: भारतीय सेना हर साल हजारों की संख्या में अग्निवीर के पदों पर नौकरी की घोषणा (Agniveer Recruitment 2024) करता है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंडियन आर्मी, वायु सेना और एयरफोर्स में शॉर्ट-टर्म के लिए युवाओं की भर्ती की जाती है, जिसका कार्यकाल महज 4 वर्ष (Agniveer Vacancy 2024) होता है। यहां प्रदर्शन के आधार पर 25 प्रतिशत युवाओं को परमानेंट रखा (Indian Army Recruitment 2024) जाता है।

यह उन अभ्यर्थियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता है जो भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप भी भारतीय सेना में अग्निवीर बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम (Indian Army Vacancy 2024) की है। यहां आप भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस व एग्जाम पैटर्न जान सकते हैं।

Agniveer Qualification, Age Limit: क्वालिफिकेशन और एज लिमिटअग्निवीर के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक विषय में 45 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

Agniveer Vacancy Selection Process : चयन प्रक्रियाअग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CCE) के दौर से गुजरना होता है। ध्यान रहे बिना इस परीक्षा को क्वालीफाई किए आपको आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। यहां सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौर से गुजरना होता है।

Agniveer Exam Pattern: परीक्षा पैटर्नअग्नीवीर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। परीक्षा मल्टीपल च्वाइस आधारित होती है, इसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे की अवधि दी जाती है। वहीं भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के सात परीक्षा का पूरा पैटर्न भी जारी किया जाता है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited