IIMC को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, अब स्टूडेंट्स को मिलेंगे ये बडे़ फायदे
IIMC: यूजीसी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया है। अब IIMC से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल डिग्री ऑफर की जा सकती है।
IIMC
IIMC: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) की ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन (IIMC) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया गया है। यह घोषणा आईआईएमसी नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों पर लागू होगी। इससे पहले इस संस्थान को डिग्री देने का अधिकार नहीं था।
मिलेगी यूजी और पीजी की डिग्री
आईआईएमसी को विशिष्ट श्रेणी के तहत डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है। इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी को अब डिप्लोमा के बजाय डिग्री प्रदान करने का अधिकार मिल गया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी का स्टेटस मिलने से स्टूडेंट्स आईआईएमसी से ग्रेजुएट, डॉक्टोरल और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
आईआईएमसी ने जताया आभार
आईआईएमसी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को विशिष्ट श्रेणी के तहत डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित करने के लिए यूजीसी को बहुत-बहुत धन्यवाद। आईआईएमसी जनसंचार में बड़े पैमाने पर शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने को लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
2016 में मिली थी योजना को मंजूरी
आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने का विचार कोई नया नहीं है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2016 में इस योजना को मंजूरी दे दी थी। 2018 में नीति आयोग द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों की समीक्षा के दौरान आईआईएमसी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज या जामिया मिलिया इस्लामिया के एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर के साथ विलय करने की सिफारिश की गई थी। हालांकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय (तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्रालय) ने इस विचार को खारिज कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited