IIMC को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, अब स्टूडेंट्स को मिलेंगे ये बडे़ फायदे

IIMC: यूजीसी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया है। अब IIMC से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल डिग्री ऑफर की जा सकती है।

IIMC

IIMC: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) की ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन (IIMC) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया गया है। यह घोषणा आईआईएमसी नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों पर लागू होगी। इससे पहले इस संस्थान को डिग्री देने का अधिकार नहीं था।

मिलेगी यूजी और पीजी की डिग्री

आईआईएमसी को विशिष्ट श्रेणी के तहत डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है। इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी को अब डिप्लोमा के बजाय डिग्री प्रदान करने का अधिकार मिल गया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी का स्टेटस मिलने से स्टूडेंट्स आईआईएमसी से ग्रेजुएट, डॉक्टोरल और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

End Of Feed