ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों को आसानी से मिलेगा वीजा, जानें कैसे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक समझौता हुआ है, जिससे दोनों देशों के बीच छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही आसान हो सकेगी। भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के बीच 2 मार्च 2023 को नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के बाद यह समझौता हुआ।

भारतीय छात्रों को मिलेगा अब आसानी से ऑस्ट्रेलिया का वीजा

ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों के लिए शिक्षा वीजा के लंबित मामलों को कम करने के लिए काम कर रहा है। साथ ही अब भारतीय छात्रों को आसानी से ऑस्ट्रेलिया का वीजा भी मिल सकेगा। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक समझौता हुआ है, जिससे दोनों देशों के बीच छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही आसान हो सकेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह समझौता 21 मार्च 2022 को आयोजित दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा दर्शायी गई प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

इस समझौते के तहत, दोनों नेताओं ने योग्यताओं की पारस्परिक मान्यता के लिए एक संयुक्त कार्यबल स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की थी।

ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच शिक्षा के साथ-साथ कौशल के क्षेत्र में साझेदारी को व्यापक बनाने के लिए बहुत तत्पर है। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर किए गए समझौते से छात्रों को एक-दूसरे के देश में अध्ययन करने में आसानी होगी और शिक्षा तथा कौशल संबंधी योग्यता के विभिन्न स्तरों को मान्यता भी मिलेगी। भारत द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने कहा कि अपने दायरे के सन्दर्भ में यह विस्मयकारी है और नौकरियों, व्यवसायों, आर्थिक उत्पादकता तथा सभी क्षेत्रों में अवसर पैदा करने के माध्यम से यह भारत को परिवर्तित कर देगा।

End Of Feed