Bennett University: बेनेट विश्वविद्यालय में 'भारत में परिवर्तनकारी संविधानवाद' पर संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, जानें खास बातें

Bennett University: बेनेट विश्वविद्यालय में एक खास अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी थीम थी 'भारत में परिवर्तनकारी संविधानवाद' जानें इससे जुड़ी खास बातें

प्रो. (डॉ.) दिलीप उके

Bennett University: बेनेट विश्वविद्यालय में एक खास अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका विषय 'भारत में परिवर्तनकारी संविधानवाद' था। इस दौरान खास बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बताया गया - 'संविधानवाद सीमित सरकार के बारे में है, लेकिन यह शासन की सीमा नहीं बताता है।' यह टिप्पणी महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई के कुलपति प्रो. (डॉ.) दिलीप उके ने की, जो बेनेट यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल द्वारा आयोजित 'संविधान सप्ताह समारोह' में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि हमें ध्यान रखना चाहिए कि संविधानवाद के अस्तित्व के लिए संविधान की उपस्थिति कोई पूर्व शर्त नहीं है। इस दौरान बेनेट लॉ स्कूल ने प्रशिक्षण और अनुसंधान से संबंधित शैक्षणिक कार्यक्रमों में सहयोग करने के लिए महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत फैकल्टी और छात्र एक एक्सचेंज प्रोग्राम (विनिमय कार्यक्रम) में शामिल होंगे। साथ ही, इसमें कानून उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं को लाने के लिए संयुक्त रूप से पाठ्यचर्या और सह-पाठयक्रम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) दिलीप

End Of Feed