International Yoga Day Speech In Hindi: कुछ इस तरह दें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

International Yoga Day Speech, Bhashan, Essay, Quotes In Hindi: प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य योग से लोगों को जागरूक (International Yoga Day Speech In Hindi) करना है। यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल योगा डे स्पीच, भाषण, निबंध और कोट्स (When Is International Yoga Day) लेकर आए हैं।

International Yoga Day Speech: कुछ इस तरह दें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण

International Yoga Day Speech, Bhashan, Essay, Quotes In Hindi: अगर तन स्वस्थ रहेगा तो जीवन भी स्वस्थ व दुरुस्त रहेगा। योग शब्द संस्कृत के युज से निकला है, जिसका अर्थ जोड़ना या एकजुट करना (International Yoga Day Speech) होता है। भारत में योग की परंपरा लगभग 5000 वर्ष से ज्यादा पुरानी है। यह शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना (International Yoga Day Speech In Hindi) जाता है। योग ना केवल हमारे तन को बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है। इतना ही नहीं यह गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने व इनके संक्रमण से कोसों दूर रखने में भी कारगार (International Yoga Day Bhashan) होता है। आधुनिक युग में तनाव को कम करने व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग (International Yoga Day Certificate Download) रामबाण है। साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत (International Yoga Day Essay) बनाता है। यही कारण है कि योग के महत्व को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

International Yoga Day Speech: क्या है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्यइस दिन का इतिहास कई वर्षों पुराना है। बता दें पहली बार योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। इससे व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। वहीं कोरोना काल के बाद से इसका महत्व काफी बढ़ गया है। इस खास मौके पर तमाम शैक्षणिक संस्थानों व अन्य सामाजिक स्थलों पर ना केवल छात्रों को योगा करवाया जाता है बल्कि इसके महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल योग डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, स्लोगन व कोट्स लेकर आए हैं।

International Yoga Day Speech In Hindi

International Yoga Day Speech In Hindi: ऐसे करें भाषण की शुरुआतयदि आप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं तो इसकी शुरुआत योग दिवस पर शानदार कोट्स के साथ करें। साथ ही इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भी ना भूलें। बिना इसके आपका भाषण अधूरा माना जाएगा।

International Yoga Day Quotes In Hindiसुबह हो या शाम रोज कीजिए योग

निकट नहीं आएगा कभी भी कोई रोग।

योग से शरीर रहता है रोगमुक्त

मानसिकता और बौद्धिक बनती है प्रबल।

End Of Feed