International Yoga Day 2024 History: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कब, कैसे व किस देश से हुई, जानें योग शब्द का मतलब व इसका इतिहास
International Yoga Day 2024 History in Hindi: आज 21 है, हर साल इस दिन को देश विदेश में International Yoga Day मनाया जाता है। यह दिन बड़े बच्चे व बूढ़े सभी के लिए खास है, योग व योग के अभ्यास से होने वाले बेसिक फायदों से सभी परिचित हैं, लेकिन आज जानेंगे कैसे शुरू हुआ यह दिन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता है? अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कैसे व किस देश से हुई?
international yoga day kab se start hua
International Yoga Day 2024 History in Hindi: इस साल 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 से हुई थी। आज 21 है, हर साल इसी दिन दुनियाभर में International Yoga Day मनाया जाता है। यह दिन बड़े बच्चे व बूढ़े सभी के लिए खास है, योग व योग के अभ्यास से होने वाले फायदे तो आपने पढ़ें होंगे, लेकिन आज जानेंगे कैसे शुरू हुआ यह दिन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता है? अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कैसे व किस देश से हुई?
सबसे पहले इस दिन का उद्देश्य समझ लें - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप सुधार लाना व इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना है। "
योग शब्द का मतलब क्या है?
योग का अर्थ क्या है? योग" शब्द संस्कृत मूल "युज" से आया है, जिसका अर्थ है "जुड़ना", "जोड़ना" या "एकजुट होना।" योग मन और शरीर, विचारों और कार्यों, संयम और पूर्ति, और मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य का एकता दर्शाता है।
Why is International Yoga Day Celebrated? अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कब से हुई?
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहली बार 2015 में मनाया गया लेकिन ध्यान दें, (international yoga day kab se start hua) कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 27 सितंबर, 2014 को हुई थी, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान International Yoga Day मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने योग की प्राचीन विरासत और वैश्विक स्वास्थ्य और शांति को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता पर जोर दिया। इसके बाद, 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को International Yoga Day के रूप में घोषित किया, जिसे 177 सदस्य देशों ने समर्थन दिया।
Why International Yoga Day is Celebrated on 21st June only? अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है, क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है, जो प्रकाश के महत्व और दक्षिणायन में संक्रमण का प्रतीक है, जो भारतीय परंपरा में एक शुभ अवधि है।
यह भी पढ़ें - जानें साल का सबसे बड़ा व सबसे छोटा दिन कब व क्यों पड़ता है
International Yoga Day 2024 Celebration, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 कैसे मनाया जाएगा?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे, इस दौरान वे लोगों को संबोधित करेंगे और योग सत्र में भी हिस्सा लेंगे। 10वां योग दिवस न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी मनाया जाएगा।
की हाइलाइट
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत या पहल 27 सितंबर, 2014 से हुई, लेकिन 21 जून 2015 को पहली बार इसे मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत भारत देश से हुई, यहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited