जारी हो गया बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 5 लाख से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड रिजल्ट में कॉमर्स के छात्रों की बल्ले बल्ले, 94.77 प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा.5 लाख से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास


Bihar Board 12th Sarkari Result 2025 LIVE: कुछ ही देर में जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का सरकारी रिजल्ट
BSEB Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करें
बता दें बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच हुई थी। परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 92 हजार 313 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ घोषित किए जाएंगे। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
interesult2025.com BSEB Inter Result 2025: Check Here
How To Check BSEB Bihar Board 12th Result
सबसे पहले interesult2025.com, interbiharboard.com2025 पर जाएं।
होमपेज पर जाकर BSEB Bihar Board 12th Intermediate Result लिंक पर जाएं।
अब अपना रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: interresults.com 2025
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इस बीच छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि 10वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा। बता दें बोर्ड ने अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: इतने पर्सेंट छात्र पास
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का पास पर्सेंटेज 86.5 फीसदी देखने को मिला है। आर्ट्स में कुल 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 पर्सेंट और साइंस स्ट्रीम में कुल 88.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: टॉपर्स को किया जाएगा पुरस्कृत
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE अगर टॉपर्स की बात करें तो बिहार बोर्ड ने इंटर टॉपर को इनाम देने की घोषणा भी की है। पहले स्थान पर आने वाले को दो लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान (BSEB Bihar Board 12th Result) किया जाएगा। इसी तरह दूसरे स्थान पर आने वाले को 1.50 लाख, तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार और चौथे एवं पांचवें स्थान पर आने वाले को 30-30 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है। वहीं, लैपटॉप और मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा।interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE: 33 नंबर से कम आने पर
inter result2025.com, Bihar Board 12th Result LIVE बिहार बोर्ड 12वीं में जिन छात्रों के 2 से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आए हैं वो फेल माने जाएंगे। वहीं यदि आपके एक या दो विषय में 33 नंबर से कम हैं तो छात्रो ंके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा होगी।interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE: आर्ट्स में कौन रहा टॉपर
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE कला संकाय में संयुक्त रूप से अंकिता कुमार और साकिब साह ने पहला स्थान प्राप्त किया। इन दोनों को 473 अंक मिले। दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा ने 471 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हैं। इन्हें 470 अंक प्राप्त हुएinterresult2025.com, Bihar Board 12th Result LIVE: इतने पर्सेंट छात्र पास
interresult2025.com, Bihar Board 12th Result LIVE बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। वहीं पिछले साल 2024 में 87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस वर्ष यानी 2025 में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। टॉपर्स की बात करें तो इस साल प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया।interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE: साइट क्रैश होने पर क्या करें
- सबसे पहले अपना मैसेज बॉक्स ओपन करें।
- यहां “BIHAR10 ROLL NUMBER” टाइप करें।
- अब 56263 पर भेजें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
interresult2025.com, Bihar Board 12th Result LIVE: जारी हो गया रिजल्ट
सबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट interesult2025.cominterbiharboard.com2025, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE: इस लिंक से चेक करें रिजल्ट
- interbiharboard.com2025
- biharboardonline.bihar.gov.in
- secondary.biharboardonline.com
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: इससे कम आने पर कंपार्टमेंट परीक्षा
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE परीक्षा के लिए कुल अंक 500 हैं। 300 या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को प्रथम श्रेणी मिलती है। 225 से 300 के बीच के अंक द्वितीय श्रेणी में आते हैं। 150 से 225 के बीच के अंक तृतीय श्रेणी में आते हैं। 150 से कम अंक वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: कब हुई थी परीक्षा
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच हुई थी। परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 92 हजार 313 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट पर होगी ये जानकारी
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- स्कूल के नाम
- रोल कोड
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- स्ट्रीम (कला/वाणिज्य/विज्ञान/व्यावसायिक)
- विषय नाम
- प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
- कुल मार्क
- पासिंग मार्क्स
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट 2024
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आर्ट्स टॉपर्स लिस्टतुषार कुमार – 96.40%
निशि सिन्हा – 94.60%
तनु कुमारी – 94.40%
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: ऐसे देखें सबसे पहले रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।होमपेज पर जाकर BSEB Bihar Board 12th Intermediate Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं इंटर के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
- interesult2025.com
- interbiharboard.com2025
- biharboardonline.bihar.gov.in
- secondary.biharboardonline.com
- bsebmatric.org
- results.biharboardonline.com
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: इतने मिनट में आएगा रिजल्ट
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में अब महज 20 से 25 मिनट में घोषित होने वाला है। नतीजे का ऐलान होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट interresult2025.com पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।Ignou के ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख
TS Telangana Board Inter Result 2025: कब जारी हो सकता है तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Hindu Nav Varsh Essay: हिंदू नववर्ष पर इस तरह लिखें शानदार निबंध, सनातन संस्कृति के कहलाएंगे ज्ञाता
JEE Mains 2025 Session 2 Admit Card OUT: जारी हुआ जेईई मेन्स सेशन 2 का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
Punjab: सरकारी स्कूल के बच्चों को गाइड करेंगे आईएएस और आईपीएस, छात्रों को दिखाएंगे करियर की नई राह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited