IPS Anshika Verma Success Story: नोएडा की अंशिका ने बिना कोचिंग पास की UPSC परीक्षा, दूसरे अटेम्प्ट में बनीं IPS अधिकारी

IPS Anshika Verma Success Story in Hindi: UPSC परीक्षा करने के लिए लोग लाखों पैसा कोचिंग सेंटर में लगाकर शिक्षा लेते हैं, लेकिन अंशिका वर्मा ने बिना कोचिंग UPSC परीक्षा पास कर दिखाया और दूसरे अटेम्प्ट में IPS अधिकारी बन गई, आइये जानें उनकी सफलता की कहानी

आईपीएस अंशिका वर्मा की सफलता की कहानी (photo credit - instagram)

UPSC Topper IPS Anshika Verma Success Story in Hindi: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करना एक चुनौतीपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह देश की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा है। लोग इस परीक्षा को पास करने के लिए सालों मेहनत करते हैं, और इस दौरान लाखों रुपये फीस के रूप में भरते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे IPS Anshika Verma की, जिन्होंने बिना कोचिंग किए UPSC परीक्षा क्रैक कर दिया और अपने दूसरे अटेम्प्ट में IPS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया।

संबंधित खबरें

इंजीनियर से सिविल सेवक - IPS Anshika Verma Success Story

संबंधित खबरें

इकलौता फैक्ट यही है कि सटीक प्लानिंग के साथ की गई निरंतर कड़ी मेहनत और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। फिर आपको कोई सुविधा मिले या नहीं मिले आप हमेशा अपने पथ पर तब तक बने रहते हैं जब तक आपको आपकी मंजिल न मिल जाए। IPS Anshika Verma भी इन्हीं मेहनती में से एक रही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed