Success Story: दबंगों ने ली पिता की जान, कातिलों को सजा दिलाने बेटा बना IPS, जानें कौन हैं बजरंग प्रसाद

IPS Bajrang Prasad Yadav Success Story : बजरंग प्रसाद पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी में जुटे थे लेकिन जमीन के विवाद में उनके पिता की हत्या हो गई। इसके बाद उन्होंने पिता के कातिल दबंगों से बदला लेने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी और आईपीएस बनकर दम लिया।

IPS Bajrang Prasad Yadav Success Story

IPS Bajrang Prasad Yadav Success Story: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले बजरंग प्रसाद पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी में जुटे थे लेकिन जमीन के विवाद में उनके पिता की हत्या हो गई। बजरंग प्रसाद के पिता ने सपना देखा था कि बेटा अधिकारी बने। इसके बाद उन्होंने पिता के कातिल दबंगों से बदला लेने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी और आईपीएस बनकर दम लिया। बजरंग प्रसाद पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी में जुटे थे लेकिन जमीन के विवाद में उनके पिता की हत्या हो गई। इसके बाद उन्होंने पिता के कातिल दबंगों से बदला लेने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी और आईपीएस बनकर दम लिया।

2022 में आई 454वीं रैंक

बजरंग प्रसाद साल 2019 में आईएएस बनने का ख्वाब लेकर दिल्ली तैयारी करने आए थे लेकिन एक साल बाद ही उनके पिता की हत्या ने बजरंग को भीतर तक हिला दिया। हालांकि परिवार ने उन्हें पिता के सपने का वास्ता दिया तो वह तैयारी में जुटे रहे। बजरंग प्रसाद ने कड़ी महंत के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 454वीं रैंक हासिल की है।

कहां से हुई पढ़ाई

वह बस्ती जिले के धोबहट गांव के रहने वाले है। बजरंग प्रसाद के पिता किसान थे और मां धोबहट ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान हैं। बजरंग प्रसाद की शुरुआती पढ़ाई बस्ती के बहादुरपुर से हुई है। साल 2014 में लिटिल फ्लॉवर स्कूल से 10वीं और 2016 में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी से 12वीं की। इन दोनों क्लास में वे जनपद टॉपर्स रहे।

End Of Feed