IQ Test in Hindi: दिमाग लगाना पसंद है? तो ट्राई करें यह आईक्यू टेस्ट

IQ Test in Hindi: दिमाग लगाना पसंद है? तो हम यहां लेकर आए हैं पांच ऐसी आसान पहेलियां, जिन्हें बच्चे भी सॉल्व कर सकते हैं। आप भी ट्राई करें, लेख के अंत में जवाब मिल जाएगा, जहां से आप अपना आंसर चेक कर सकते हैं।

iq test

आईक्यू चेक करने वाले सवाल

IQ Test in Hindi: तेज आईक्यू वालों के लिए छोटा सा चैलेंज है। अगर आपको दिमाग लगाने वाले ट्रिकी सवाल जवाब का शौक है, तो यहां दिए पांचों पहेलियों को हल करके दिखाइए, अभी पता चल जाएगा कितना तेज है आपका दिमाग। इस लेख में केवल पांच फोटो हैं सभी में एक पहेली है, इन्हें सॉल्व करने की पूरी कोशिश करें।
अगर आपने इन सभी पहेलियों का जवाब दे दिया तो आपका दिमाग वाकई तेज चलता है, इस तरह के Mind Game खेलने से प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स में भी इजाफा होता है।
सभी सवालों के जवाब यहां क्रम अनुसार दिए गए हैं, चेक करें अपना स्कोर
आंसर 1 — एक बार, आंसर 2 — नक्शे में, आंसर 3, चश्मा, आंसर 4 — पतंग, आंसर 5 — भुट्टा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited