Delhi School Closed due to Pollution: Very Poor कैटेगरी में आया दिल्ली का पॉल्यूशन, जानें स्कूलों की छुट्टियों पर क्या है अपडेट

Delhi School Closed due to Pollution 2024: आज 6 नवंबर बुधवार को दिल्ली का पॉल्यूशन स्तर very poor कैटेगरी में आ गया है। दिवाली के बाद लगातार छठे दिन राजधानी के विभिन्न इलाकों में धुंध की पतली परत छाई रही। जानें AQI इंडेक्स के बुरी तरह बिगड़ने पर छुट्टियों को लेकर क्या है अपडेट

प्रदूषण के कारण दिल्ली में स्कूल बंद पर क्या है ताजा खबर

Delhi School Closed due to Pollution 2024 Today: दिल्ली में आज 6 नवंबर बुधवार की सुबह भी हवा की गुणवत्ता 'very poor कैटेगरी' में रही, दिवाली 31 अक्टूबर को थी, आज छह दिन हो चुके हैं, राजधानी के विभिन्न इलाकों में धुंध की पतली परत छाई रही। बिगड़ते AQI इंडेक्स की वजह से जल्द ही दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टियां को लेकर खबर आने की संभावना है, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Delhi School Closed due to Pollution 2024 Latest News

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi's Air Quality Index (AQI)) 358 थी। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग एक्यूआई स्तर दर्ज किया गया: अलीपुर में 372, बवाना में 412, द्वारका सेक्टर 8 में 355, मुंडका में 419, नजफगढ़ में 354, न्यू मोती बाग में 381, रोहिणी में 401, पंजाबी बाग में 388 और आरके पुरम में 373 दर्ज किया गया।

Delhi School Closed due to Pollution Today

प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण जाहिर है अभिभावकों में अपने बच्चों को स्कूल को लेकर चिंता बढ़ जाती है। ऐसे में सरकार जल्द ही कुछ कदम ले सकती है। बता दें, दिल्ली-एनसीआर के लिए GRAP को वायु गुणवत्ता के चार चरणों में विभाजित किया गया है - चरण 1 में 201 से 300 के बीच "खराब" वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), चरण 2 में 301-400 के "बहुत खराब" AQI, चरण 3 में 401-450 के "गंभीर" AQI और चरण 4 में 450 से अधिक "गंभीर से भी ज्यादा खतरनाक" AQI।

End Of Feed