होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Dhanteras School Holiday: क्या धनतेरस सरकारी छुट्टी है? जानें इस दिन स्कूल खुले हैं या बंद

Dhanteras School Holiday 2023: धनतेरस 10 नवंबर को है, क्या आप जानते हैं धनतेरस सरकारी छुट्टी है या नहीं? इस दिन स्कूल बंद रहते हैं या खुले? या फिर धनतेरस क्यों मनाया जाता है इस दिन क्या होता है खास जानें सब कुछ

dhanteras school closeddhanteras school closeddhanteras school closed

क्या धनतेरस सरकारी छुट्टी है

Dhanteras School Holiday 2023: नवंबर त्योहार का महीना है, इस महीने धनतेरस, छोटी व बड़ी दीवाली, गोवर्धन, भैया दूज और छठ पूजा जैसे कई त्योहार पड़ते हैं। इसके अलावा महीने के चार रविवार अलग से छुट्टी रहती है। साल के सबसे बड़े फेस्टिवल सीजन में स्कूलों में लंबा अवकाश रहता है, लेकिन इन सारे विशेष दिनों में धनतेरस को लेकर बच्चों के साथ साथ बड़ों के भी मन में आता है धनतेरस सरकारी छुट्टी है या नहीं, इस दिन स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, आइये जानें इन सवालों का जवाब

धनतेरस कब है? - When is Dhanteras 2023

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल धनतेरस 10 नवंबर (Dhanteras Date) को है, यह कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनत्रयोदशी मनाया जाता है। धनतेरस हमेशा छोटी दीवाली से एक दिन पहले जबकि बड़ी या मुख्य दीवाली से दो दिन पहले पड़ता है। आइये जानें इस दिन सरकारी छुट्टी होती है या नहीं?

धनतेरस पर छुट्टी जरूरी नहीं - Dhanteras School Closed

धनतेरस को सरकारी छुट्टी की लिस्ट में जगह नहीं दी गई है, यानी इस दिन स्कूलों में अवकाश हो यह जरूरी नहीं है, लेकिन भारत में बहुत से हिस्सों में स्कूली स्तर पर अवकाश (Dhanteras School Closed) दिया जाता है। इसलिए बच्चों की स्कूल डायरी देखने के अलावा बतौर माता पिता आप स्कूल से कॉन्टेक्ट करें, ताकि यह क्लियर हो जाए कि आपके बच्चे जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं, वहां छुट्टी को लेकर क्या अपडेट है। बता दें, धनतेरस कोई गजेटेड अवकाश नहीं है।

End Of Feed