ISRO Free Course: इसरो में AI और मशीन लर्निंग कोर्स लॉन्च, फ्री में करें पढ़ाई, ऐसे मिलेगा एडमिशन

ISRO Free Course for AI: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) कोर्स कराने जा रहा है। छात्रों को जरूरी स्किल्स से लैस करने के लिए इसरो द्वारा 19 से 23 अगस्त तक फ्री पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रोग्राम आयोजित करेगा। यह कोर्स आईआईआरएस आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र के भीतर और उससे आगे मॉडर्न टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है।

इसरो में AI कोर्स लॉन्च

ISRO Free Course for AI: मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च को एक साथ बढ़ावा देने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तरफ से शानदार ऑफर दिया गया है। इसरो छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) कोर्स लेकर आया है। इसरो द्वारा 19 से 23 अगस्त तक फ्री पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम में क्या-क्या होगा, इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसमें एडमिशन मिलने का प्रोसेस क्या है इन सभी सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं।

ISRO AI Course में क्या-क्या होगा?

इसरो द्वारा जारी प्रोग्राम एआई, एमएल, गहन शिक्षण, डेटा प्रोसेसिंग तकनीक और भू-स्थानिक डेटा प्रोसेसिंग में केस उदाहरण पेश करता है। इसे एआई, एमएल और डीएल से परिचित होने और प्रौद्योगिकी भू-स्थानिक अनुप्रयोगों, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, डेटा एनालिटिक्स, जियोइन्फॉर्मेटिक्स, जियोमैटिक्स आदि के छात्रों और रिसर्चर्स का उपयोग करने के इच्छुक पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कोर्स में ये डिटेल्स होंगे-

  • एआई/एमएल और डीएल का परिचय
  • मशीन लर्निंग में सुपरवाइज्ड अनसुपरवाइज्ड और रीइन्फोर्समेंट के तरीके।
  • सीएनएन, आरएनएन, आर-सीएनएन, तेज़ आरसीएनएन, एसएसडी, योलो, आदि के माध्यम से गहन शिक्षण अवधारणाएं और उनके अनुप्रयोग अंतरिक्ष जनित लिडार सिस्टम।
  • Google Earth इंजन के माध्यम से मशीन लर्निंग।
  • मशीन/डीप लर्निंग मॉडल के लिए पायथन।
End Of Feed