IT Course After 12th: 10+2 के बाद IT सेक्टर में बनाएं करियर...यह पढ़ाई कर ली, तो जमकर होगी कमाई

IT Course After 12th: 10+2 के बाद अक्सर छात्र भ्रमित रहते हैं कि उन्हें किस सेक्टर में जाना चाहिए। इन्हीं छात्रों के लिए यहां बताया जा रहा है आईटी सेक्टर की कुछ पढ़ाई के बारे में, जिन्हें पूरा करने के बाद करियर सेट हो सकता है।

12वीं के बाद आईटी कोर्स (image - canva)

IT Course After 12th: 10+2 के बाद IT सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो यहां जानें ऐसे कौन सी पढ़ाई करें जिसके बाद आप तगड़ी कमाई कर अपनी लाइफ को सेट कर सकते हैं। IT यानी इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी का क्रेज दिनों दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है, इस कोर्स को जो बात खास बनाती है वह है इसकी आजादी, यानी इसे करने के लिए आपको बीई या बी-टेक करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

सबसे पहले जानें क्यों बढ़ रहा है IT का क्रेज

संबंधित खबरें

दरअसल, आईटी का क्रेज बढ़ने के दो कारण हैं - पहला भारत में आईटी संबंधी कार्यों का तेजी से बढ़ना और दूसरा जबरदस्त तरीके से सैलरी आफर करना। वास्तविकता यही है कि जिस क्षेत्र में काम और पैसा दोनों होगा, उधर लोग करियर बनाना चाहेंगे, क्योंकि उसका स्कोप लंबे समय तक रहने के अवसर हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed