Jabalpur University Exam: जबलपुर यूनिवर्सिटी की लापरवाही! जारी किया एडमिट कार्ड लेकिन एग्जाम कराना भूल गए

Jabalpur University Forgot Exam: जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जबलपुर के छात्र जब MSc Computer Science की परीक्षा देने पहुंचें तो उन्हें बताया गया कि यूनिवर्सिटी एग्जाम कराने को तैयार नहीं है।

Jabalpur University

जबलपुर यूनिवर्सिटी एग्जाम कराना भूल गई (सांकेतिक फोटो)

Jabalpur University Forgot Exam: पेपर लीक, एग्जाम स्थगित और परीक्षा रद्द होना तो जैसे आम बात सी हो गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक यूनिवर्सिटी की तरफ से एक अनोखा ही मानला सामने आ रहा है। दरअसर, जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बाद एग्जाम कराना ही भूल गई।

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर के छात्र जब MSc Computer Science की परीक्षा देने पहुंचें तो उन्हें बताया गया कि यूनिवर्सिटी एग्जाम कराने को तैयार नहीं है। छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की तैयारी नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं होगी।

छात्रों ने उठाए सवाल

जबलपुर के दुर्गावती यूनिवर्सिटी में हंगामा उस वक्त मच गया जब यूनिवर्सिटी के छात्र आंखों पर पट्टी बांधकर कुलपति से मिलने पहुंचे। इन छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर कराना भूल गई। इस एग्जाम का शेड्यूल और एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया था।

छात्र संगठन एनएसयूआई का आरोप है कि अगर पेपर रद्द किया गया था तो इसकी सूचना उन सभी छात्रों को दी जानी चाहिए थी, जिन्हें पहले प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने ऐसा नहीं किया। इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस परीक्षा में कुल 10 छात्र शामिल होने वाले थे।

5 मार्च को होनी थी परीक्षा

यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी टाइम टेबल के मुताबिक एमएससी कंप्यूटर साइंस के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली थी। कंप्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज विषय का पेपर 5 मार्च को होना था। छात्रों को एडमिट कार्ड भी मिल गए थे। मंगलवार सुबह 8 बजे जबलपुर सहित अन्य जिलों से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय पहुंच गए। जब छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि कोई परीक्षा नहीं है और विश्वविद्यालय ने प्रश्नपत्र भी तैयार नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited