Jabalpur University Exam: जबलपुर यूनिवर्सिटी की लापरवाही! जारी किया एडमिट कार्ड लेकिन एग्जाम कराना भूल गए

Jabalpur University Forgot Exam: जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जबलपुर के छात्र जब MSc Computer Science की परीक्षा देने पहुंचें तो उन्हें बताया गया कि यूनिवर्सिटी एग्जाम कराने को तैयार नहीं है।

जबलपुर यूनिवर्सिटी एग्जाम कराना भूल गई (सांकेतिक फोटो)

Jabalpur University Forgot Exam: पेपर लीक, एग्जाम स्थगित और परीक्षा रद्द होना तो जैसे आम बात सी हो गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक यूनिवर्सिटी की तरफ से एक अनोखा ही मानला सामने आ रहा है। दरअसर, जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बाद एग्जाम कराना ही भूल गई।

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर के छात्र जब MSc Computer Science की परीक्षा देने पहुंचें तो उन्हें बताया गया कि यूनिवर्सिटी एग्जाम कराने को तैयार नहीं है। छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की तैयारी नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं होगी।

छात्रों ने उठाए सवाल

जबलपुर के दुर्गावती यूनिवर्सिटी में हंगामा उस वक्त मच गया जब यूनिवर्सिटी के छात्र आंखों पर पट्टी बांधकर कुलपति से मिलने पहुंचे। इन छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर कराना भूल गई। इस एग्जाम का शेड्यूल और एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया था।

End Of Feed