Jharkhand Board 8th Result 2024: झारखंड 8 बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा व कैसे देखें, ऑनलाइन नहीं होगा जारी

Jharkhand Board 8th Result 2024 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 9वीं, 10वीं 11वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट jacresults.com पर जारी कर चुका है, अब छात्र यहां से देखें झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी ​को लेकर क्या है अपडेट। जानें झारखंड 8 बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा व कैसे देखें

रखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट

Jharkhand Academic Council Ranchi 8th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी जल्द आठवीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। बता दें, जेएसी 9वीं, 10वीं 11वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट -jacresults.com पर जारी कर चुका है, यही कारण है कि उम्मीद जताई जा रही है कि अब कभी भी झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट निकाला जा सकता है। (JAC Board 8th Result 2024 Download) जिन छात्रों ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे यहां से देखें झारखंड 8 बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा व कैसे देखें

Jharkhand Board 8th Result 2024 Date, झारखंड 8 बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा

जेएसी कक्षा 8 के छात्र परिणाम जारी होने को लेकर चिंतित हो रहे हैं छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अभी जेएसी 8वीं रिजल्ट की तारीख और समय (JAC Class 8 Result 2024 Date) अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पता चला है कि इन रिजल्ट्स को ऑनलाइन नहीं जारी किया जाएगा, ऐसे में जो छात्र Jharkhand Board 8th Result 2024 Website या Jharkhand Board 8th Result 2024 Link के इंतजार में हैं, उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं। सूत्रों के अनुसार, झारखंड बोर्ड कक्षा 8 रिजल्ट स्कूलों को भेजे जाने की खबर है, यानी छात्रों को स्कूल से रिजल्ट पता करने की जरूरत है।

हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है, ऐसे में आप या अभिभावक Jharkhand Board Official Website jacresults.com पर भी नजर रख सकते हैं। अगर ऑनलाइन रिजल्ट आया तो परिणाम देखने के लिए, छात्रों को बस अपना कक्षा 8वीं का रोल नंबर और रोल कोड (Jharkhand Board 8th Result 2024 Roll Number) दर्ज करना होगा, जिसे वे अपने जेएसी 8वीं के प्रवेश पत्र पर से पा सकते हैं।

End Of Feed