JAC Compartment Exam 2024 Date: घोषित हुई झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम डेट, 9 जुलाई से होगी परीक्षा

JAC Compartment Exam 2024 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट डेट शीट 2024 आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दी है। स्टूडेंट्स यहां भी झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम 2024 डेट चेक कर सकते हैं।

JAC Compartment Exam 2024 Date

JAC Compartment Exam 2024 Date, Jharkhand Board 10th 12th Exam 2024 Date: झारखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा (JAC 10th 12th Compartment Exam 2024) की तारीख का ऐलान कर दिया है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर कंपार्टमेंट एग्जाम का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

JAC 10th 12th Compartment Exam 2024: जुलाई में होगी परीक्षा

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, झारखंड बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई से 13 जुलाई 2024 तक किया जाएगा। वहीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 9 जुलाई से 16 जुलाई तक होगी। बता दें कि परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि, प्रैक्टिकल परीक्षा 18 जुलाई से 22 जुलाई तक होगी।

JAC Jharkhand Board Compartment Exam 2024: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएग। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

End Of Feed