Jallianwala Bagh Massacre: जलियांवाला बाग नरसंहार पर ऐसे करें अपने निबंध की शुरुआत, 100 फीसदी नंबर मिलने के साथ लोग भी करेंगे तारीफ

Jallianwala Bagh Massacre 2023 Date, Speech, Essay, Short Note: जलियांवाला बाग हत्याकांड भारत की धरती पर निर्दोष भारतीयों की सबसे बर्बर हत्या थी। निर्दोष और निहत्थे नागरिकों पर इस तरह के अत्याचार को कोई भी न्यायोचित नहीं ठहरा सकता था और वह दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम का सबसे काला दिन था।

Jallianwala Bagh Massacre (Pic-iStock)

Jallianwala Bagh Massacre: जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) नरसंहार भारतीय इतिहास (Indian History) की सबसे बड़ी त्रासदी थी। जलियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh Massacre) 13 अप्रैल 1919 को पंजाब (Punjab) राज्य के अमृतसर (Amritsar) के जलियांवाला बाग में हुआ था। ये भारतीयों की निर्मम हत्या थी, जिसे रेजिनाल्ड डायर नाम के एक कार्यवाहक ब्रिगेडियर जनरल (Brigadier General) ने अंजाम दिया था।

इस घटना ने भारतीयों के प्रति ब्रिटिश अधिकारियों के व्यवहार को दिखाया। जलियांवाला बाग नरसंहार हर बैशाखी में उन सभी क्रांतिकारियों (Revolutionaries) और मासूमों के निर्मम हत्या की याद दिलाती है। इस दिन स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। अगर आपने भी निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition) में भाग लिया है तो आप इन बातों को शामिल करके अपने निबंध (Essay) को दमदार बना सकते हैं।

जलियांवाला बाग नरसंहार भारतीय इतिहास की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना

जलियांवाला बाग नरसंहार भारत के इतिहास से जुड़ी हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो साल 1919 में घटी थी। इस घटना में सैकड़ों निर्दोष और निहत्थे नागरिकों की अंग्रेजों ने निर्मम हत्या की थी। 13 अप्रैल, 1919 भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का सबसे काला दिन था। उस दिन हजारों की संख्या में भारतीय ब्रिटिश अत्याचारों और भारत विरोधी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे।

End Of Feed